सहयोग और विश्वास से जीती कोरोना की जंग

सहयोग और विश्वास से जीती कोरोना की जंग


नीमच 23 जून 2020, 88 वर्षीय श्री मदनलाल सोनी वार्ड नंबर 9 जावद की 5 जून को अचानक तबीयत खराब हो गई, स्वास्थ्य विभाग की टीम जावद द्वारा जिन्हें  नीमच रेफर किया गया, और बाद में 7 जून को नीमच से उज्जैन रेफर किया गया। अब श्री मदनलाल सोनी उज्जैन से पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर आ गए हैं। श्री सोनी  का लकवाग्रस्त एवं मधुमेह  से पीड़ित होने के बावजूद स्वस्थ होकर घर लौट आना, एक चमत्कार लगता है, इसके पीछे, समस्त परिजनों एवं स्वयं सोनी का आत्मबल एवं ईश्वरीय आस्था का परिणाम है।
      कोरोना काल में  नकारात्मक वातावरण के बीच सकारात्मक सोच तथा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के कारण वृद्ध का कोरॉना से जंग जितना संभव हो पाया है। इस पूरे घटनाक्रम में जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सकलेचा, जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र राजे, सिविल सर्जन बीएल रावत, स्वास्थ्य विभाग की टीम जावद,  नीमच  और उज्जैन का अतुल्य सहयोग प्राप्त हुआ है।
       इन सभी के सहयोग के लिए सोनी परिवार सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद अर्पित करता है और आभार प्रकट करता है, और सभी से निवेदन करता है, कि इस कोरोना संकट की घड़ी में अपना आत्मविश्वास बनाए रखें तथा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर अपना विश्वास बनाए रखने की अपील करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post