कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं दे रही है स्टाफ नर्स चंचल मालवीय व पिंकी झींजर

कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं दे रही है स्टाफ नर्स चंचल मालवीय व पिंकी झींजर
'

नीमच 23 जून 2020, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। जिले के स्टाफ नर्स की कोरोना से जंग लड़ने में  अहम भूमिका रही है। जिले के कोविड केयर सेंटर पर पर नव नियुक्त स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत चंचल मालवीय एवं पिंकी झींजर अप्रेल माह से कोरोना काल में चिकित्सीय सेवाए दे रही है। जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वरा तीन माह के लिए आवश्यक चिकित्सीय स्टाफ की आवश्कता को देखते हुए जिले की स्वास्थ्य संस्थाओ पर नवीन स्टाफ नर्स ,मेडिकल ऑफिसर और अन्य स्टाफ को मानदेय आधार पर रखा गया है।
      चंचल मालवीय एवं पिंकी झींजर का चयन स्टाफ नर्स के पद पर हुआ है और वे बड़े उत्साह से कोरोना में सेवाए दे रही है। पिंकी झींजर ग्राम तलाऊ मनासा की है इन्होने जीएनएम नर्सिंग कोर्स किया है और पूरी मुस्तैदी से कोविड केयर सेंटर कस्तूरबा होस्टल में कोरोना पोजिटिव मरीजो की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं दे रही है। इसी प्रकार चंचल मालवीय पिता नरेंद्र कुकडेश्वर तह्सील मनासा की है, इन्होने बीएससी नर्सिंग किया है और कोविड केयर सेंटर पर सेवा दे रही है। जिला चिकित्सालय नीमच के ट्रामा सेंटर में भी चंचल ने कोरोना के आने वाले मरीजो, संदिग्ध के सेम्पल लेने में मदद कर, मरीजो की देखभाल बखूबी की है।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय के निर्देशन में जिले के कोविड सेंटर पर इनके द्वारा कार्य किया जा रहा है। यह दोनो जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉ.रावत एवं आर.एम.ओ.डॉ.मनीष यादव के नेतृत्व में कोविड सेंटर पर स्वास्थ्य सेवा कर रही है। पिंकी और चंचल वर्तमान में कस्तूरबा कोविड केयर सेंटर पर शिफ्टवार पोजिटिव मरीजो की देखभाल, उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन लेने, ब्लड प्रेशर जाँच, शुगर जाँच आदि का कार्य भी सावधानी से पीपीई किट पहन कर कर रही है। दोनों जोखिम भरे वातावरण में सुझबुझ से  कोरोना को हराने में योगदान दे रही है। कोरोना से स्वस्थ होकर जानी वाले लोगो को डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया रिकार्ड संधारण आदि कार्य भी पिंकी झींजर और चंचल मालवीय द्वारा बेहतर तरीके से किया जा रहा है। चंचल मालवीय व पिंकी झीजर कोरोना योद्धा के रूप में समर्पित होकर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं दे रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post