नीमच के चार लोगों ने जीती कोरोना से जंग-स्‍वस्‍थ होकर लौटे अपने घर

नीमच के चार लोगों ने जीती कोरोना से जंग-स्‍वस्‍थ होकर लौटे अपने घर

नीमच 22 जून 2020,नीमच में सोमवार को चार ओर लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है। कोविड केयर सेन्‍टर कस्‍तूरबा गांधी छात्रावास नीमच सिटी से 3 लोग और जिला अस्‍पताल से एक इस तरह कुल चार लोगों को सोमवार को पूरी तरह से स्‍वस्थ होने पर डिस्‍चार्ज किया गया है अब तक कुल 391 लोग पूरी तरह से स्‍वथ्‍य होकर अपने घर जा चुके है। जिले का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत है जिले में अब 33 एक्टिव केस बचे है।
          सोमवार को सिविल सर्जन श्री बी.एल.रावत एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के स्‍टाफ व नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों ने ताली बजाकर स्‍वस्‍थ होकर घर लोट रहे योद्धाओं का स्वागत किया। इन चार लेागों में एक केलूखेडा व तीन जावद के है।

Post a Comment

Previous Post Next Post