देवास गेट थाना द्वारा एक साल से फरार लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी पर दो हजार का इनाम था घोषित।

देवास गेट थाना द्वारा एक साल से फरार लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी पर दो हजार का इनाम था घोषित।
आरोपी अमीन शाजापुर में फरारी काट रहा था।

 पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक अभियान चलाया  जा रहा है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जोन  टू श्री अमरेंद्र सिंह एवं सीएसपी माधव नगर श्री रविंद्र वर्मा के द्वारा अपने क्षेत्र के फरार आरोपियों की सूची तैयार कर टीमें बनाई गई ।
                    थाना देवास गेट पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर एक फरार लूट के आरोपी को शाजापुर से गिरफ्तार किया है वर्ष 2019 मैं फरियादी पंकज द्वारा 21 अप्रैल को एक शिकायत दर्ज कराई कि जब वह स्टेशन से बाहर आया था उस समय अज्ञात आरोपियों के द्वारा उसे दूर ले जाकर  फरियादी के साथ लूटपाट कर उसके रुपए और मोबाइल छीन लिए थे जिस पर थाना देवास गेट में अपराध क्रमांक  54 / 19 धारा 386, 392 IPC के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था घटना में अन्य तीन आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए गए थे किंतु एक आरोपी अमीर उर्फ सेवड़ा  कुरेशी पिता  हारून कुरैशी उम्र 30 वर्ष निवासी कसाई बाड़ा थाना जीवाजीगंज जो केडी गेट पर रहता था ।घटना के बाद से ही फरार हो गया था फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन के द्वारा ₹2000 का इनाम घोषित किया गया था ।थाना देवास गेट के प्रभारी श्री पृथ्वी सिंह खलाटे  के द्वारा देवास गेट की एक टीम जिसमे उनि हेमराज यादव , ASI दाऊद खान आर अनूप, रवि,चन्द्रपाल और  मस्तराम की टीम को  धरपकड़ एवं पतासाजी के लिए लगाई गई थी सूचना प्राप्त हुई थी कि यह फरार आरोपी शाजापुर में एक बेकरी पर काम कर रहा है और किराए से नाम बदलकर रह रहा है इस सूचना के आधार पर थाना देवास गेट पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से लूटी गई शेष राशि नगद राशि तथा घटना में प्रयुक्त पलसर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक उज्जैन के द्वारा घोषित की गई इनाम की राशि को वितरित किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post