meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> NBI TIMES

No title

 राज्य शासन द्वारा गठित जांच दल ने जांच प्रारम्भ की, विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया




उज्जैन 16 अक्टूबर। संदिग्ध रूप से डिनेचर्ड स्पिरिट के सेवन से मृत 12 व्यक्तियों के प्रकरण की जांच करने के लिये राज्य शासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच दल गठित किया गया है। जांच दल में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एसके झा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुशांत सक्सेना को रखा गया है। गठित जांच दल ने आज 16 अक्टूबर को जांच प्रारम्भ कर दी। जांच दल ने आज छत्रीचौक, रीगज टॉकीज, खाराकुआ थाना एवं विभिन्न सरायों में जाकर मौके का मुआयना किया व पूछताछ की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post