जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुलकर्णी सेवा निवृत्त हुए

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुलकर्णी सेवा निवृत्त हुए


उज्जैन 31 जुलाई। जिला रजिस्ट्रार सिविल कोर्ट श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय ने जानकारी दी कि शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश उज्जैन श्री एसकेपी कुलकर्णी के सेवा निवृत्त होने पर सुश्री अनीता वाजपेयी विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी, श्री राजेश गुप्ता प्रधान न्यायाधीश, श्री जीपी अग्रवाल अतिरिक्त प्रधान कुटुंब न्यायालय, श्री पदमेश शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती तृप्ति पाण्डेय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कुटुंब न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, श्रम न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त अधिकारीगण द्वारा श्री कुलकर्णी का सम्मान किया गया और उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

 सेवा निवृत्ति के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कुलकर्णी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसील न्यायालयों में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगण और जिला मुख्यालय में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारीगणों को सम्बोधित करते हुए उन्हें भविष्य में और लगन से कार्य करने के लिये प्रेरित किया। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी न्यायाधीशगणों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए न्यायाधीश श्री कुलकर्णी के सेवा निवृत्ति उपरान्त उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post