meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> NBI TIMES

No title

 डिनेचर्ड स्पिरिट (जहरीली शराब) पीने से हुई मौतों की SIT टीम द्वारा जाँच


 



विगत 02 दिनो से उज्जैन शहर में डिनेचर्ड स्पिरिट (जहरीली शराब) पीने के कारण हो रही मृत्यु पर राज्य शासन द्वारा जाँच हेतु SIT टीम का गठन किया गया  ।
 जिसमें संदिग्ध रूप से डिनेचर्ड स्पिरिट के सेवन से मृत  व्यक्तियों के प्रकरण की जांच करने के लिये राज्य शासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच दल में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री एस.के. झा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुशांत सक्सेना को रखा गया , SIT टीम द्वारा आज दिनांक 16 अक्टूबर को जांच प्रारम्भ की गई । जांच दल द्वारा उज्जैन शहर पहुँच कर महाकाल थाना क्षैत्र, छत्रीचौक,  रीगल टॉकीज, खाराकुआं थाना एवं विभिन्न रैन बसेरों में जाकर मौके का मुआयना किया व पूछताछ की। जाँच टीम के साथ उज्जैन कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रुपेश कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) श्री अमरेन्द्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग महाकाल श्री रजनीश कश्यप एवं अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post