meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> NBI TIMES

No title

 कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार


 

 उज्जैन -चाकू की नोक पर आए बाइक सवारों ने एजेंट के जेब में रखे ₹10000 लूट कर हुए थे फरार !!

मार्केटिंग का कार्य करने वाले कामदापुरा, उज्जैन निवासी नजीमुद्दीन द्वारा थाना चिमनगंज पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई की वह कलेक्शन करने आगर रोड़ 5 नंबर नाके पर गया था वहाँ से कलेक्शन करने के बाद आगर नाके पर स्थित फेमस किराना स्टोर के सामने पांच युवक 2 मोटर साइकिल पर आये व चाकू अड़ाकर निजामुद्दीन से रुपये मांगे, नही देने पर उसकी जेब मे रखे कलेक्शन के पैसे निकाल कर पांचों आरोपी भाग गए ।!
लूट जैसे गंभीर मामले को देखते हुए सीएसपी कोतवाली सुश्री पल्लवी शुक्ला द्वारा तुरंत टीम गठित कर आरोपीयो की पतारसी से खोज बीन शुरू कराई !!

गिरफ्तार 05 आरोपीगण 01. निलेश  पिता हरिओम प्रजापत नि- तिलकेश्वर कालोनी पूनमचंद का भट्टा02. ईशान पिता शंकर राव वानखेड़े नि- बीमा अस्पताल के सामने देसाई नगर03. पियुष उर्फ शंकर पिता दिनेश माली नि-तिलकेश्वर कालोनी
04. दक्षेस उर्फ दक्क्षु पिता उपेंद्र पण्डया नि- तिलकेश्वर कालोनी05. अंकित पिता कमलकिशोर गहलोत नि- इमलीपुरा पूनमचंद का भट्टा को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।!

Post a Comment

Previous Post Next Post