meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> NBI TIMES

No title

 जहरीली शराब का खौफ…अब 500 रु. की भी शराब पकड़ रही पुलिस

जिले भर में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ चली मुहिम



जहरीली शराब झिंझर पीने से 12 मजूदरों की मौत के बाद एक ओर गृह सचिव की अध्यक्षता में भोपाल से आई एसआईटी की टीम अपने स्तर पर जांच कर रही है तो वहीं दूसरी ओर एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। स्थिति यह हो गई है कि पुलिस अब 500 रुपये की 5 लीटर शराब भी पकड़ रही है।


पंवासा पुलिस ने शुक्रवार को खजूरिया कुमावत से दशरथ पिता घिस्सू मोंगिया को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब बरामद की। इसी प्रकार भेरूगढ़ पुलिस ने 16 क््वाटर देशी प्लेन एक व्यक्ति से तो 24 क्वाटर अवैध शराब नाराण पिता तौलाराम से बरामद किये। शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में इसी प्रकार की अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए पुलिस ने 50 से अधिक मामले दर्ज कर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post