सजा मां का दरबार…हरसिद्धि पर श्रद्धालु पहुंचे…
उज्जैन। आज से नवरात्रि महापर्व प्रारंठहो चुका है। कई दिनों से शहर के प्रमुख माता मंदिरों में रंगाई, पुताई व आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ नवरात्रि पर्व की तैयारियां की जा रही थीं। सुबह मां हरसिद्धि के दर्शनों के लिये सैकड़ों की संख्या में à¤à¤•्त पहुंचे। यहां मंदिर के पुजारियों ने घट स्थापना के साथ मां हरसिद्धी का पूजन अर्चन किया। कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश वर्जित था और बाहर से ही लोगों को दर्शन की व्यवस्था की गई थी।