लगातार दूसरे रविवार शिप्रा नदी बड़े पुल पर

लगातार दूसरे रविवार शिप्रा नदी बड़े पुल पर
 साहेबखेड़ी तालाब पूरी क्षमता से भरा

विशाल जैन उज्जैन । मानसून प्रदेश के साथ शहर पर भी मेहरबान है। शनिवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार सुबह तक जारी रहा जिसका परिणाम यह हुआ कि शिप्रा नदी में बाढ़ के बाद लगातार दूसरे रविवार बड़े पुल पर पहुंच गई जबकि पेयजल सप्लाय का स्त्रोत साहेबखेड़ी तालाब भी लबालब हो गया है। पीएचई से मिली जानकारी के अनुसार साहेबखेड़ी तालाब में 360 एमसीएफटी पानी स्टोर हो चुका था, जबकि गंभीर बांध में पानी का लेवल 2250 एमसीएफटी बना हुआ

Post a Comment

Previous Post Next Post