उज्जैन:गार्ड ने संदिग्ध चोर को गोली मारी
सीने और कंधे के बीच लगी गोली से युवक की मौके पर मौत
उज्जैन। पिंगलेश्वर मार्ग स्थित वेयर हाऊस के गार्ड ने देर रात संदिग्ध चोर को 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी। सीधे और कंधे के बीच लगी गोली से युवक की मौके पर मौत हो गई। पंवासा पुलिस ने गार्ड व एक अन्य कर्मचारी को हिरासत में लेकर बयान दर्ज करने के साथ ही मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये हैं।
पंवासा थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि रात करीब 3.38 बजे पिंगलेश्वर मार्ग स्थित छत्रेश्वरी वेयर हाऊस के गार्ड मुकेश पिता उदयवीर सिंह 37 वर्ष निवासी विद्यापति नगर ने डायल 100 पर सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। वेयर हाऊस की खुली जगह में करीब 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा था। उसके सीने और कंधे के बीच गोली लगी थी। शव बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया और वेयर हाऊस के गार्ड मुनेश व एक अन्य कर्मचारी को थाने लाकर पूछताछ की गई। मुनेश ने पुलिस को बताया कि तेज बारिश और अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश वेयर हाऊस में रखा लोहे का सामान चोरी कर ले जा रहा था। उसे टोका तो भागने लगा इस पर 12 बोर की बंदूक से गोली चला दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
चोर है या कोई और खुलासा शिनाख्ती के बाद
टीआई गौतम के अनुसार गार्ड मुनेश ने अपने बयानों में मृतक को चोर बताया गया है, लेकिन मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये गये हैं। मृतक चोर था या कोई और इसका खुलासा शिनाख्ती के बाद ही हो पायेगा।
सरकारी गेहूं भरा वेयर हाऊस में
पुलिस के अनुसार छत्रेश्वरी वेयर हाऊस के मालिक गोपाल शिवहरे हैं और इसमें सरकारी गेहूं भरा है। गार्ड व चौकीदार पुलिस हिरासत में हैं और गार्ड की बंदूक भी जब्त कर ली गई है।
सीने और कंधे के बीच लगी गोली से युवक की मौके पर मौत
उज्जैन। पिंगलेश्वर मार्ग स्थित वेयर हाऊस के गार्ड ने देर रात संदिग्ध चोर को 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी। सीधे और कंधे के बीच लगी गोली से युवक की मौके पर मौत हो गई। पंवासा पुलिस ने गार्ड व एक अन्य कर्मचारी को हिरासत में लेकर बयान दर्ज करने के साथ ही मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये हैं।
पंवासा थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि रात करीब 3.38 बजे पिंगलेश्वर मार्ग स्थित छत्रेश्वरी वेयर हाऊस के गार्ड मुकेश पिता उदयवीर सिंह 37 वर्ष निवासी विद्यापति नगर ने डायल 100 पर सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। वेयर हाऊस की खुली जगह में करीब 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा था। उसके सीने और कंधे के बीच गोली लगी थी। शव बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया और वेयर हाऊस के गार्ड मुनेश व एक अन्य कर्मचारी को थाने लाकर पूछताछ की गई। मुनेश ने पुलिस को बताया कि तेज बारिश और अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश वेयर हाऊस में रखा लोहे का सामान चोरी कर ले जा रहा था। उसे टोका तो भागने लगा इस पर 12 बोर की बंदूक से गोली चला दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
चोर है या कोई और खुलासा शिनाख्ती के बाद
टीआई गौतम के अनुसार गार्ड मुनेश ने अपने बयानों में मृतक को चोर बताया गया है, लेकिन मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये गये हैं। मृतक चोर था या कोई और इसका खुलासा शिनाख्ती के बाद ही हो पायेगा।
सरकारी गेहूं भरा वेयर हाऊस में
पुलिस के अनुसार छत्रेश्वरी वेयर हाऊस के मालिक गोपाल शिवहरे हैं और इसमें सरकारी गेहूं भरा है। गार्ड व चौकीदार पुलिस हिरासत में हैं और गार्ड की बंदूक भी जब्त कर ली गई है।
Tags
Hindi News
