महाकाल उज्जैन पुलिस ने मात्र 6 घंटे मे चेन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रुपेश व्दिवेदी तथा सीएसपी रजनीश कश्यप द्वारा थाना महाकाल के अप.क्र.731/2020 धारा 392 भादवि का आरोपी फरदीन पिता मोहम्मद सलीम उम्र 21 साल निवासी अंडा गली उज्जैन तथा एक अन्य नाबालिक आरोपी को माल मश्रुका के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी अपराध दर्ज है ।
बरामद मश्रुका- एक सोने का मंगलसूत्र जिसका वजन 5 ग्राम कीमत ₹30,000 व पूर्व मे हुई चोरी की गई एक्टिवा गाड़ी कीमत 30,000
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रुपेश व्दिवेदी तथा सीएसपी रजनीश कश्यप द्वारा थाना महाकाल के अप.क्र.731/2020 धारा 392 भादवि का आरोपी फरदीन पिता मोहम्मद सलीम उम्र 21 साल निवासी अंडा गली उज्जैन तथा एक अन्य नाबालिक आरोपी को माल मश्रुका के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई । उक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे भी अपराध दर्ज है ।
बरामद मश्रुका- एक सोने का मंगलसूत्र जिसका वजन 5 ग्राम कीमत ₹30,000 व पूर्व मे हुई चोरी की गई एक्टिवा गाड़ी कीमत 30,000
Tags
Hindi News