meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> उज्जैन पुलिस द्वारा मात्र 6 घंटे में हत्या का खुलासा

उज्जैन पुलिस द्वारा मात्र 6 घंटे में हत्या का खुलासा

उज्जैन पुलिस द्वारा मात्र 6 घंटे में हत्या का खुलासा

उज्जैन -पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहने के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गव (शहर) श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना पंवासा के अंतर्गत श्री शीतला वेयरहाउस पर हुई हत्या ,मर्ग क्रमांक 05/2020 का खुलासा किया गया।
मर्ग विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रूपेश द्विवेदी,कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के सवालों का घुमाफिरा कर व अलग-अलग प्रकार के जवाब देने पर थाने पर लाकर पूछताछ के निर्देश दिए गए।
सख्ती से पूछताछ करने पर गनमैन मुनेश पिता उदयवीर यादव (37) द्वारा कत्ल करना कबूल किया गया।
थाना पंवासा पर अपराध क्रमांक 77/2020 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post