meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> गणेश विसर्जन के पूर्व एडीएम श्रीमती मुखर्जी ने घाटों का निरीक्षण किया

गणेश विसर्जन के पूर्व एडीएम श्रीमती मुखर्जी ने घाटों का निरीक्षण किया

गणेश विसर्जन के पूर्व एडीएम श्रीमती मुखर्जी ने घाटों का निरीक्षण किया

उज्जैन 31 अगस्त। एडीएम  श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने गणेश विसर्जन के पूर्व अपनी टीम के साथ रामघाट, ऋणमुक्तेश्वर, कालभैरव सहित अन्य घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होंने घाटों पर बिना काम के घूम रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, चेहरे पर मास्क लगाने की समझाइश दी। श्रीमती विदिशा मुखर्जी ने बताया कोरोना वायरस को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, निरन्तर उल्लंघनकर्ताओं पर स्पॉटफाइन किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post