खिलचीपुर के संजीवनी क्लिनिक हेतु संविदा मेडिकल आफिसर की आवश्यकता

खिलचीपुर के संजीवनी क्लिनिक हेतु संविदा मेडिकल आफिसर की आवश्यकता


उज्जैन 10 जुलाई। उज्जैन शहर के खिलचीपुर के संजीवनी क्लिनिक हेतु एक संविदा मेडिकल आफिसर का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है। संविदा मानव संसाधन मेंन्युअल के प्रावधानों के अनुसार संविदा आधार पर मासिक बेस 25 हजार रुपये के मान से प्रतिमाह 25 ओपीडी प्रतिदिन तथा इसके उपरान्त 40 रुपये प्रति ओपीडी के मान से अधिकतम राशि 75 हजार रुपये प्रतिमाह दी जायेगी। इच्छुक एमबीबीएस डिग्रीधारी मेडिकल आफिसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में आकर प्रात: 10.30 से 5.30 बजे के बीच समस्त दस्तावेजों सहित उपस्थित हो सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post