थाना निशातपुरा पुलिस ने शहर के शातिर बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ डकैती की योजना बनाते हुए किया गिरफ्तार-
आरोपियों से कट्टा, कारतूस, छुरी, तलवार व अन्य हथियार बरामद-
भोपाल : दिनांक 22.06.20 – पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अपराधो पर नियंत्रण व रोकथाम एवं अपराधियों की पतारसी हेतु निर्देश दिये गये है।
उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 04 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्ग दर्शन मे नगर पुलिस, अधीक्षक महोदय श्री लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे विगत दिनो अपराधो पर नियंत्रण व रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के परिणाम स्वरूप दिनांक 22.06.2020 को थाना निशातपुरा पर मुखबिर की सूचना मिली की टीलाजमालपुरा भोपाल बदमाश अरशद उर्फ बाबा अपने तीन चार अन्य साथियो के साथ सफेद रंग की इंडिगो कार क्रमांक एम पी 04 सी जे 4840 से आकर बडवाई रोड पर पुलिया के पास रुककर प्रोफेसर फिरोज खां के घर पर डकैती डालने की योजना बनाकर आये है । जो अभी बडवई रोड पर ट्रूबा कालेज के पीछे की तरफ कच्ची रोड पर गाडी मे डकैती डालने के लिये बैठे है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी निशातपुरा महेंद्र सिंह चौहान द्वारा तीन पार्टिया गठित की गई थाना मोबाईल थाना प्रभारी निशातपुरा महेंद्र सिंह चौहान हमराह स्टाफ सउनि संतराम खन्ना , आर.विनीश आर.विपिन व नरेंद्र परिहार दूसरी पार्टी मे एफआपव्ही मे सउनि रविंद्र कठौते प्र आर बद्री प्रताप सिंह आर निरेद्र तिवारी तथा तीसरी पार्टी मे प्रायवेट वाहन मे उनि एस के एस चौहान आर भरत शर्मा, आर प्रीतम सिंह , आर भगवान सिंह, आर महेंश दांगी को लेकर समझाया कर मय आर्म्स एमयूनेशन विवेचना किट के साथ मुखविर की सूचना तस्दीक की गई।
सूचना सही पाये जाने पर तीनो टीमो के द्वारा घेराबंदी तीन बदमाशो इंडिगो कार क्रमांक एम पी 04 सी जे 4840 से पकडा एवं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये पकडे गये तीन व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1- अरशद उर्फ बाबा पिता मो.इरशाद उम्र 32 साल नि.रिलायंस पेट्रोल पंप क् सामने जलेवी के पास थाना टीला जमालपुरा भोपाल 2- जैब खान उर्फ जैद खान पिता पप्पू खान उर्फ पप्पू मियां उम्र 26 साल नि.म.न.188/6 कामता नगर वार्ड न.17 बाबूल शादी हाल के पास कबाडखाना भोपाल 3- परवेज उर्फ पप्पू पिता मो. जहूर उम्र 45 साल नि. सुल्तान शाह की मस्जिद के पास न्यू कबाडखाना झूग्गी थाना हनुमानगंज भोपाल तीनो पकडे गये आरोपियों से एक कट्टा , कारतूश एवं दो तलवार , एक छुरी व इंडिगो कार क्रमांक एम पी 04 सी जे 4840 को जप्त किया गया ।
अन्य दो फऱार बदमाशो के नाम पता पूछने पर नसीम एवं चंदू उर्फ रैंचो बताये जिनके पास भी हथियार का होने बताया । उक्त सभी बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के है जिसने भोपाल शहर के अलग अलग थानो मे अपराध पंजीबद्ध है पूर्व से ही कई वारदातो मे शामिल रहे है आरोपियो के विरुद्ध थाना निशातपुरा मे अपराध क्रमांक 567/20 धारा 399,402 भादवि 25 ,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पकडे गये अपराधियों के नाम पता –
1- अरशद उर्फ बाबा पिता मो.इरशाद उम्र 32 साल नि.रिलायंस पेट्रोल पंप क् सामने जलेवी के पास थाना टीला जमालपुरा भोपाल।
2- जैब खान उर्फ जैद खान पिता पप्पू खान उर्फ पप्पू मियां उम्र 26 साल नि.म.न.188/6 कामता नगर वार्ड न.17 बाबूल शादी हाल के पास कबाडखाना भोपाल।
3- परवेज उर्फ पप्पू पिता मो. जहूर उम्र 45 साल नि. सुल्तान शाह की मस्जिद के पास न्यू कबाडखाना झूग्गी थाना हनुमानगंज भोपाल।
फरार आरोपियो के नाम पता-
1- नसीम पिता बन्ने खां नि.हाऊसिंह बोर्ड कालोनी करोंद भोपाल
2- चंदू उर्फ रैंचो उर्फ तोसिफ नि. करोंद भोपाल
आरोपियो से जप्त सामग्री -
1 कट्टा , कारतूस , 1 छुरी , 2 तलवार , इंडिगो कार क्रमांक एम पी 04 सी जे 4840
की गई कार्यवाही-
अपराधियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 567/20 धारा 399,402 भादवि 25 ,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
सराहनीय योगदानः-
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान, उनि एस के एस चौहान , सउनि रविंद्र कठौते, सउनि संतराम खन्ना , प्र आर बद्री प्रताप सिंह, आर विनीश , आर भरत , आर भगवान सिंह, आर प्रीतम , आर नरेंद्र तिवारी , आर महेश दांगी , आर विपिन , आर नरेद्र परिहार, सैनिक कल्लू गुप्ता व अन्य थाना ,स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।
आरोपियों से कट्टा, कारतूस, छुरी, तलवार व अन्य हथियार बरामद-
भोपाल : दिनांक 22.06.20 – पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अपराधो पर नियंत्रण व रोकथाम एवं अपराधियों की पतारसी हेतु निर्देश दिये गये है।
उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 04 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्ग दर्शन मे नगर पुलिस, अधीक्षक महोदय श्री लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे विगत दिनो अपराधो पर नियंत्रण व रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के परिणाम स्वरूप दिनांक 22.06.2020 को थाना निशातपुरा पर मुखबिर की सूचना मिली की टीलाजमालपुरा भोपाल बदमाश अरशद उर्फ बाबा अपने तीन चार अन्य साथियो के साथ सफेद रंग की इंडिगो कार क्रमांक एम पी 04 सी जे 4840 से आकर बडवाई रोड पर पुलिया के पास रुककर प्रोफेसर फिरोज खां के घर पर डकैती डालने की योजना बनाकर आये है । जो अभी बडवई रोड पर ट्रूबा कालेज के पीछे की तरफ कच्ची रोड पर गाडी मे डकैती डालने के लिये बैठे है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी निशातपुरा महेंद्र सिंह चौहान द्वारा तीन पार्टिया गठित की गई थाना मोबाईल थाना प्रभारी निशातपुरा महेंद्र सिंह चौहान हमराह स्टाफ सउनि संतराम खन्ना , आर.विनीश आर.विपिन व नरेंद्र परिहार दूसरी पार्टी मे एफआपव्ही मे सउनि रविंद्र कठौते प्र आर बद्री प्रताप सिंह आर निरेद्र तिवारी तथा तीसरी पार्टी मे प्रायवेट वाहन मे उनि एस के एस चौहान आर भरत शर्मा, आर प्रीतम सिंह , आर भगवान सिंह, आर महेंश दांगी को लेकर समझाया कर मय आर्म्स एमयूनेशन विवेचना किट के साथ मुखविर की सूचना तस्दीक की गई।
सूचना सही पाये जाने पर तीनो टीमो के द्वारा घेराबंदी तीन बदमाशो इंडिगो कार क्रमांक एम पी 04 सी जे 4840 से पकडा एवं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये पकडे गये तीन व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1- अरशद उर्फ बाबा पिता मो.इरशाद उम्र 32 साल नि.रिलायंस पेट्रोल पंप क् सामने जलेवी के पास थाना टीला जमालपुरा भोपाल 2- जैब खान उर्फ जैद खान पिता पप्पू खान उर्फ पप्पू मियां उम्र 26 साल नि.म.न.188/6 कामता नगर वार्ड न.17 बाबूल शादी हाल के पास कबाडखाना भोपाल 3- परवेज उर्फ पप्पू पिता मो. जहूर उम्र 45 साल नि. सुल्तान शाह की मस्जिद के पास न्यू कबाडखाना झूग्गी थाना हनुमानगंज भोपाल तीनो पकडे गये आरोपियों से एक कट्टा , कारतूश एवं दो तलवार , एक छुरी व इंडिगो कार क्रमांक एम पी 04 सी जे 4840 को जप्त किया गया ।
अन्य दो फऱार बदमाशो के नाम पता पूछने पर नसीम एवं चंदू उर्फ रैंचो बताये जिनके पास भी हथियार का होने बताया । उक्त सभी बदमाश आपराधिक प्रवृत्ति के है जिसने भोपाल शहर के अलग अलग थानो मे अपराध पंजीबद्ध है पूर्व से ही कई वारदातो मे शामिल रहे है आरोपियो के विरुद्ध थाना निशातपुरा मे अपराध क्रमांक 567/20 धारा 399,402 भादवि 25 ,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पकडे गये अपराधियों के नाम पता –
1- अरशद उर्फ बाबा पिता मो.इरशाद उम्र 32 साल नि.रिलायंस पेट्रोल पंप क् सामने जलेवी के पास थाना टीला जमालपुरा भोपाल।
2- जैब खान उर्फ जैद खान पिता पप्पू खान उर्फ पप्पू मियां उम्र 26 साल नि.म.न.188/6 कामता नगर वार्ड न.17 बाबूल शादी हाल के पास कबाडखाना भोपाल।
3- परवेज उर्फ पप्पू पिता मो. जहूर उम्र 45 साल नि. सुल्तान शाह की मस्जिद के पास न्यू कबाडखाना झूग्गी थाना हनुमानगंज भोपाल।
फरार आरोपियो के नाम पता-
1- नसीम पिता बन्ने खां नि.हाऊसिंह बोर्ड कालोनी करोंद भोपाल
2- चंदू उर्फ रैंचो उर्फ तोसिफ नि. करोंद भोपाल
आरोपियो से जप्त सामग्री -
1 कट्टा , कारतूस , 1 छुरी , 2 तलवार , इंडिगो कार क्रमांक एम पी 04 सी जे 4840
की गई कार्यवाही-
अपराधियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 567/20 धारा 399,402 भादवि 25 ,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
सराहनीय योगदानः-
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान, उनि एस के एस चौहान , सउनि रविंद्र कठौते, सउनि संतराम खन्ना , प्र आर बद्री प्रताप सिंह, आर विनीश , आर भरत , आर भगवान सिंह, आर प्रीतम , आर नरेंद्र तिवारी , आर महेश दांगी , आर विपिन , आर नरेद्र परिहार, सैनिक कल्लू गुप्ता व अन्य थाना ,स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।
Tags
Hindi News
