उज्जैन:पूर्व सरपंच की कोरोना से मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 72 पर
कल आए 12 पॉजिटिव में से 8 सिम्पटोमैटिक
उज्जैन।महिदपुर तहसील अन्तर्गत पूर्व सरपंच भेरूलाल शर्मा की कोरोना के चलते मौत हो गई। वे हार्ट अटेक होने के कारण शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। फेफड़ों में संक्रमण होने पर उन्हे आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया। यहां उनके स्वाब का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया। कोरोना पॉजीटिव्ह आने के बाद उपचार सतत जारी रहा। इस बीच कल उनकी मौत हो गई।
सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल के अनुसार जिले में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 72 हो गई है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को जो 12 कोरोना मरीज पॉजीटिव्ह आए, उनमें से 08 सिम्प्टोमेटिक थे। इनको शा.माधवनगर एवं अमलतास में भर्ती करवाया गया। गुरूवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मौ.सुलेमान ने समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक में उन्होने कोरोना की समीक्षा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि यदि संक्रमितों की संख्या को सीमित करना है तो बाहरी आवाजाही को लेकर स्थानीय स्तर पर निर्णय लेना होगा। महाकाल मंदिर में प्रदेशभर से आ रहे दर्शनार्थियों का लेकर भी चर्चा की।
क्राइसेस मैनेजमेेंट कमेटी की बैठक थोड़े-थोड़े दिन में बुलाएं और तात्कालिक समीक्षा करके निर्णय लेते जाएं। शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन करने से अच्छा है कि जहां-जहां संक्रमण की आशंका है, वहां पर सख्ती बढ़ाए और मौका आने पर संबंधित क्षेत्रों में लॉकडाउन करें। उन्होने उज्जैन में नए बन रहे हॉट स्पॉट मौहल्लों/कालोनियों के बारे में चर्चा करते हुए कहाकि पुराने कंटेनमेंट एरिया जोकि अब खुल चुके हैं, से भी संक्रमण पुन: लौटने का खतरा है। अत: सावधानी चौतरफा रखी जाए। इन्ही सब बातों को लेकर अब शायद प्रशासन शहर में बाहरी आवाजाही रोकने को लेकर निर्णय भी ले सकता है।
उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट✍️
कल आए 12 पॉजिटिव में से 8 सिम्पटोमैटिक
उज्जैन।महिदपुर तहसील अन्तर्गत पूर्व सरपंच भेरूलाल शर्मा की कोरोना के चलते मौत हो गई। वे हार्ट अटेक होने के कारण शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। फेफड़ों में संक्रमण होने पर उन्हे आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया। यहां उनके स्वाब का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया। कोरोना पॉजीटिव्ह आने के बाद उपचार सतत जारी रहा। इस बीच कल उनकी मौत हो गई।
सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल के अनुसार जिले में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 72 हो गई है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को जो 12 कोरोना मरीज पॉजीटिव्ह आए, उनमें से 08 सिम्प्टोमेटिक थे। इनको शा.माधवनगर एवं अमलतास में भर्ती करवाया गया। गुरूवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मौ.सुलेमान ने समीक्षा बैठक ली थी। इस बैठक में उन्होने कोरोना की समीक्षा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि यदि संक्रमितों की संख्या को सीमित करना है तो बाहरी आवाजाही को लेकर स्थानीय स्तर पर निर्णय लेना होगा। महाकाल मंदिर में प्रदेशभर से आ रहे दर्शनार्थियों का लेकर भी चर्चा की।
क्राइसेस मैनेजमेेंट कमेटी की बैठक थोड़े-थोड़े दिन में बुलाएं और तात्कालिक समीक्षा करके निर्णय लेते जाएं। शहर को पूरी तरह से लॉकडाउन करने से अच्छा है कि जहां-जहां संक्रमण की आशंका है, वहां पर सख्ती बढ़ाए और मौका आने पर संबंधित क्षेत्रों में लॉकडाउन करें। उन्होने उज्जैन में नए बन रहे हॉट स्पॉट मौहल्लों/कालोनियों के बारे में चर्चा करते हुए कहाकि पुराने कंटेनमेंट एरिया जोकि अब खुल चुके हैं, से भी संक्रमण पुन: लौटने का खतरा है। अत: सावधानी चौतरफा रखी जाए। इन्ही सब बातों को लेकर अब शायद प्रशासन शहर में बाहरी आवाजाही रोकने को लेकर निर्णय भी ले सकता है।
उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट✍️
Tags
Hindi News
