कुख्यात बदमाश ओम जटवा के अवैध निर्माण पर प्रशासन का चला पंजा
उज्जैन मे माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना चिमनगंज के अंतर्गत प्रकाश उर्फ ओम जाटव पिता रामचंद्र (40)निवासी साहेब खेड़ी दुर्गा कॉलोनी उज्जैन जो कि विभिन्न गंभीर अपराधों में संलिप्त है!!
जिसके विरुद्ध तीन हत्या के प्रकरण, हत्या का प्रयास, घर घुसकर मारपीट,लूट,अवैध हथियार रखना, बलवा, मारपीट, चोरी,डकैती की तैयारी, शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर प्रकृति के कुल 39 अपराध दर्ज है !!
अपराधी का पूरे क्षेत्र में आतंक है तथा जो वर्तमान में घटिया थाने में 3 मई 2020 को हुए हत्या के प्रकरण में आरोपित है !।
बदमाश ओम जटवा द्वारा निर्मित अवैध संपत्ति( दो मंजिला दो मकान) को चिन्हित कर नगर निगम व प्रशासन के समन्वयक व सहयोग से आज गिराया गया!!
उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने चर्चा में बताया कि अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, गंभीर अपराधों में संलिप्त बदमाशों की कुंडली पुलिस ने तैयार कर ली है ,कार्रवाई में पुलिस व प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ेगा !!
उज्जैन मे माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना चिमनगंज के अंतर्गत प्रकाश उर्फ ओम जाटव पिता रामचंद्र (40)निवासी साहेब खेड़ी दुर्गा कॉलोनी उज्जैन जो कि विभिन्न गंभीर अपराधों में संलिप्त है!!
जिसके विरुद्ध तीन हत्या के प्रकरण, हत्या का प्रयास, घर घुसकर मारपीट,लूट,अवैध हथियार रखना, बलवा, मारपीट, चोरी,डकैती की तैयारी, शासकीय कार्य में बाधा जैसे गंभीर प्रकृति के कुल 39 अपराध दर्ज है !!
अपराधी का पूरे क्षेत्र में आतंक है तथा जो वर्तमान में घटिया थाने में 3 मई 2020 को हुए हत्या के प्रकरण में आरोपित है !।
बदमाश ओम जटवा द्वारा निर्मित अवैध संपत्ति( दो मंजिला दो मकान) को चिन्हित कर नगर निगम व प्रशासन के समन्वयक व सहयोग से आज गिराया गया!!
उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने चर्चा में बताया कि अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, गंभीर अपराधों में संलिप्त बदमाशों की कुंडली पुलिस ने तैयार कर ली है ,कार्रवाई में पुलिस व प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ेगा !!
Tags
Hindi News
