कलेक्टर श्री शुक्ला के मार्गदर्शन में आनंद शिविर का आयोजन

कलेक्टर श्री शुक्ला के मार्गदर्शन में आनंद शिविर का आयोजन

कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में आज नगर निगम सभाकक्ष में राज्य आनंद संस्थान देवास द्वारा आनंद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ समीरा नईम समन्वयक राज्य आनंद संस्थान देवास द्वारा शिविर की रूप रेखा पर प्रकार डाला गया ।

डॉक्टर समीर नईम ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य कर्मचारी व अधिकारियों के तनाव भरे जीवन को बेहतर बनाने के साथ मानसिक मजबूती प्रदान करना था। साथ बताया कि यह कैसे कार्य करता है।
शिविर में प्रोजेक्टर के माध्यम से संस्थान द्वारा की गयी गतिविधियो के बारे में बताया गया।शिविर में संस्था से जुड़े लोगो द्वारा जीवन को बेहतर तरीके से जीने की कला को  ऑनलाइन प्रोजेक्टर के माध्यम से बताई गईं।
 ऑनलाइन  दिया मार्गदर्शन
श्री सत्य प्रकाश सलाहकार राज्य आनंद संस्थान मुख्यमंत्री सचिवालय ने कहा कि आज हम उन साथियों के बीच है जिन्होंने लॉक डाउन में जनमानस की निस्वार्थ सेवा की अपने परिवार से पहले अपनी शहर की जनता का ध्यान रखा आप सभी कर्मचारी व अधिकारी बधाई के पात्र है जिन्होंने सब कुछ भुलाकर इस संकट की में जनमानस की सेवा की और कोरोना का डट कर सामना किया।श्री सत्यप्रकाश ने राज्य आनंद संस्थान के बारे में विस्तार से बताया कि और शुरू से अब के कार्यो से सभी को अवगत करवाया।

श्री इंद्रपाल सिंह डायरेक्टर राज्य आनंद संस्थान ने ताली बजाकर कोरोना काल मे निगम के सहियोग की सराहना की। व्यवस्थाओं से जुड़े कर्मचारी ने जो कार्य किया है वह साहसिक है।हम हमारी संस्थान की और से आप सभी का अभिवादन करते है।आप सभी ने समाज से जुड़कर उनके लिए कार्य किया।अपनी समस्याओं को भुलाकर केवल अपने कार्यो की और ध्यान दिया।लेकिन इन सबके बीच आप लोगो को अपने बारे में भी सोचना है अपने महत्व को जानना है।शिविर 
के माध्यम से आप अपना और विकास कर सकते है ।अपनी समस्याओं का पहले से अच्छा हल कर सकते है।में चाहता हु की आप शिविर के माध्यम से  अपने आप को अच्छे से जाने व प्रगति करे।
श्री हिमांशु भारत ने अपने गीत के माध्यम से सभी का साहस बढ़ाया। डॉ समीरा नईम ने विभिन्न बिन्दुओ द्वारा शिविर में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों  अपने व्यक्तिव के विकास ,स्वयं के आंकलन करने का बहुत सरल तरीका बताया जिसका उपयोग कर आप अपना विकास कर सकते है। इस अवसर पर संस्थान के सदस्य व निगम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post