Fir-आपके द्वार' योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले में अभी तक कुल 75 एफआईआर दर्ज एवं लगातार कार्यवाही जारी-
’’fir आपके द्वार’’ piolet योजना के अन्तर्गत रिस्पान्स टाईम को कम कर पीड़ित को थाने तक जाने में होने वाली परेशानी से बचाने एवं उसके मन में पुलिस एवं व्यवस्था के प्रति विश्वास में वृद्धि हेतु डायल 100 वाहन द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर फरियादी से मौके पर ही fir लेने की कार्यवाई शासन द्वारा प्रारंभ हुई है। उक्त पायलट प्रोजेक्ट f.i.r. आपके द्वार योजना की मॉनिटरिंग उज्जैन जिले में स्वयं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा की जा रही है एवं उक्त योजना को जन हितेषी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं
"fir आपके द्वार"piolet project योजना के तहत जिला उज्जैन में थाना बडनगर अंतर्गत डायल 100 द्वारा अभी तक कुल-33 प्रकरण तथा थाना चिमनगंज की एफआरबी द्वारा 42प्रकरण दर्ज किए गए। इस प्रकार 'Fir-आपके द्वार' योजना के अंतर्गत उज्जैन जिले में अभी तक कुल-75 एफ.आई.आर. दर्ज की गई। मौके पर ही एफ.आई.आर. दर्ज होने से फरियादियों को थाने जाने की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी। पुलिस की इस कार्रवाई से फरियादी काफी खुश नजर आए और मध्यप्रदेश पुलिस की इस जनोन्मुखी एवं अभिनव पहल से जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और बड़ा है ।
’’fir आपके द्वार’’ piolet योजना के अन्तर्गत रिस्पान्स टाईम को कम कर पीड़ित को थाने तक जाने में होने वाली परेशानी से बचाने एवं उसके मन में पुलिस एवं व्यवस्था के प्रति विश्वास में वृद्धि हेतु डायल 100 वाहन द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर फरियादी से मौके पर ही fir लेने की कार्यवाई शासन द्वारा प्रारंभ हुई है। उक्त पायलट प्रोजेक्ट f.i.r. आपके द्वार योजना की मॉनिटरिंग उज्जैन जिले में स्वयं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा की जा रही है एवं उक्त योजना को जन हितेषी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं
"fir आपके द्वार"piolet project योजना के तहत जिला उज्जैन में थाना बडनगर अंतर्गत डायल 100 द्वारा अभी तक कुल-33 प्रकरण तथा थाना चिमनगंज की एफआरबी द्वारा 42प्रकरण दर्ज किए गए। इस प्रकार 'Fir-आपके द्वार' योजना के अंतर्गत उज्जैन जिले में अभी तक कुल-75 एफ.आई.आर. दर्ज की गई। मौके पर ही एफ.आई.आर. दर्ज होने से फरियादियों को थाने जाने की जद्दोजहद नहीं करनी पड़ी। पुलिस की इस कार्रवाई से फरियादी काफी खुश नजर आए और मध्यप्रदेश पुलिस की इस जनोन्मुखी एवं अभिनव पहल से जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और बड़ा है ।
Tags
Hindi News
