9 ने ओर हराया कोरोना, स्वस्थ होकर लौटे अपने घर

9 ने ओर हराया कोरोना, स्वस्थ होकर लौटे अपने घर


नीमच 20 जून 2020, जिले के कोविड केयर सेंटर से लगातार स्वस्थ होकर कोरोना से जंग जीतकर 9 लोगो को घर भेजा गया है। वात्सल्य भवन से 5 ओर कस्तूरबा होस्टल से 4 को डिस्चार्ज किया गया। सभी का  चिकित्सा स्टाफ, नगरपालिका स्टाफ ने ताली बजा कर, स्वागत किया। सभी 9 लोग जावद के है।
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ.एम.एल.मालवीय, ओर सीविल सर्जन डॉ बी एल रावत के निर्देश में समस्त चिकित्सा स्टाफ बेहतर सुविधाएं दी रहा है। जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना संक्रमित को हर प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। जिला अस्पताल से भी रिकवर हुए कोरोना स्वस्थ होकर भेजा जा रहा है। जिले में अब मात्र 33 कोरोना एक्टिव प्रकरण है जो कि जल्द ही रिकवर होने वाले है।

Post a Comment

Previous Post Next Post