अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन (रजि.) तमिलनाडु द्वारा कल मनाया जाएगा योग दिवस

अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन  (रजि.) तमिलनाडु  द्वारा कल मनाया जाएगा योग दिवस

अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में  राष्ट्रीय अध्यक्ष  अंकुर जी मित्तल युवा अध्यक्ष जगत नारायण जी अग्रवाल महिला अध्यक्ष चांदनी जी गुप्ता और तमिलनाडु प्रदेश संयोजक मनोज जी जैन मायावरम की प्रेरणा से योग दिवस के रूप में नियमित कार्यक्रम हो रहे है!

सभी वैश्य बंधु अपनी अपनी सुविधानुसार नियमित योग कर रहे है ! अश्विन जैन चेन्नई ललित जैन चेन्नई विनोद जैन जयकोंडम नितेश जैन धर्मेश  जैन अभिषेक जैन काटूमन्नारकुड़ी कार्तिक जैन कुंभकोणम सभी योग दिवस में पूरा पूरा सहयोग कर रहे है

प्रदेश संगठनमंत्री📝📝प्रकाश चंद जैन काटूमन्नारकुड़ी और विनय जैन वृधाचलम ने सभी को नियमित रूप से योगा करने के बारे बताया इससे शरीर स्वस्थ तो रहता ही है और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में कारगर साबित हो सकता है!


21 जून रविवार को योग दिवस पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा!

तमिलनाडु प्रदेश सह संयोजक
विनोदकुमार जैन

Post a Comment

Previous Post Next Post