एनआरएलएम एवं कृषि विभाग द्वारा कृषि संगोष्ठी का आयोजन

एनआरएलएम एवं कृषि विभाग द्वारा कृषि संगोष्ठी  का आयोजन
 कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए एनआरएलएम एवं कृषि विभाग द्वारा कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि संगोष्ठी कार्यक्रम में बताया गया कि इस वर्ष  देवास जिले में  NRLM के समूह सदस्यों के गरीब लघु-सीमांत कृषको के 650  परिवार  को कृषि विभाग की बीज ग्राम, अन्नपूर्णा, सूरज धारा योजना के तहत सबसीडी एवं अनुदान पर  8 किलो ग्राम सोयाबीन के 105 कट्टे एवं 30 किलोग्राम सीयोबीन आदि के कट्टे कृषि  विभागीय  के समन्वय से  प्राप्त हुए हैं। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र से भी 10 किसानों को हायब्रिड 06 किलोग्राम का अरहर बीज  भी प्राप्त हुआ है। कृषि संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञ श्री पंकजसिंह द्वारा खरीफ सीजन में उन्नत बीज बुआई, पौधारोपण पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कृषि संगोष्ठी कार्यक्रम में जनपद सीईओ श्री अफसर खान, एसएडीओ श्री बी.एल. ठाकुर , डीपीएम एनआरएलएम श्री नेमचंद जाधव, जिला प्रबंधक श्री पंकजसिंह वि.ख. प्रबंधक श्री विरेन्द्र चौहान, श्री विजय बावस्कर, श्री विवेकत्रिवेदी , इमरान खान उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post