शिवराज कैबिनेट के विस्तार में रोड़ा’, इन 5 चीजों में उलझी बीजेपी!

शिवराज कैबिनेट के विस्तार में रोड़ा’, इन 5 चीजों में उलझी बीजेपी!
शिवराज कैबिनेट के विस्तार की राह आसान नहीं हैं। लगातार तारीखें बढ़ रही हैं, एक बार फिर से कैबिनेट का विस्तार टल गया है। ये स्थिति नामों पर सहमति नहीं बनने की वजह से उत्पन्न हो रही है। क्षेत्रीय समीकरण को साधने के चक्कर में पार्टी में खींचतान जारी है। सूत्रों के अनुसार एमपी में जून के पहले सप्ताह में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।

1 बड़े नेताओं के बीच तालमेल

2 सिंधिया खेमा सबसे बड़ी चुनौती

3 जातीय और क्षेत्रीय समीकरण भी आड़े

4 उपचुनाव का भी रखना है ख्याल

5 पसंदीदा विभागों की चाहत

चर्चा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान 1 जून को दिल्ली जा सकते हैं। उसके बाद ही कैबिनेट का विस्तार होगा। अभी इसे लेकर हर दिन तारीखें आ रही हैं। दिल्ली से लौटने के बाद ही सीएम राज्यपाल से विस्तार के आग्रह करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post