श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था परिवार द्वारा गरीब मध्यमवर्गीय परिवार के साथ सुंदरकांड भजन संध्या प्रवक्ता कलाकारों को होगा निशुल्क राशन वितरण
कोविड-19 वैश्विक महामारी मैं 31 मई तक 70 दिनों तक सेवा कर रही श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था परिवार द्वारा अमीर गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों को निशुल्क राशन वितरण करते हुए एक विशेष वर्ग सुंदरकांड भजन संध्या प्रवक्ता वाद्य यंत्र कलाकारों हेतु विशेष 29, 30, 31 तारीख तक निशुल्क राशन वितरण श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था द्वारा किया जाएगा इस हेतु संस्था द्वारा व्हाट्सएप नंबर -8770013131 जारी किया गया है इस नंबर पर केवल नाम पता मोबाइल नंबर ग्रुप मंडली का नाम लिखकर व्हाट्सएप करना है यथा संभव हो उपलब्धता अनुसार राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा संस्था द्वारा विगत 70 दिनों में लगभग 1400 निशुल्क सुखा राशन पैकेट 1000 मास्क दूध पैकेट बिस्किट होम्योपैथिक दवाई चप्पल सैनिटाइजर और लगभग 57000 लोगों तक भोजन पैकेट लब्ध कराने का कार्य संस्था द्वारा उज्जैन के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में संस्था सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हितग्राहियों के क्षेत्र में जाकर वितरण किए जा चुके हैं निशुल्क राशन वितरण 31 मई तक रहेगा अन्य सेवा कार्य निरंतर रहेंगे
*कोई भूखा ना सोए** इस मूल मंत्र के साथ 70 दिनों से सेवा कार्य कर रहे संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल कुमावत जी मुख्य सहयोगी सदस्य श्री चंद्रा नहाटे मैडम, श्री सूरज सिंह जी राजपूत, श्री दिनेश जी कुमावत, श्री ऋषभ जी जैन, श्री आशा शिखरे मैडम, डॉ अजय वर्मा हकीम भाई अन्य सहयोगी सदस्य रहे भोजन वितरण योद्धा
विष्णु कुमावत सचिव ,
देवी सिंह सोनगरा- टीम प्रमुख,गोविंद पाटीदार, सूरज जाधव,दीपक चौहान,नितिन परिहार ,गौरव कदम,सौरभ कदम
-राजेश परिहार- सागर मारोठिया- विराज ठाकुर- रवि परमार -विमल की पिपरिया
प्रबंधन समिति सदस्य
- कविता जी- ग्रुप प्रमुख-धर्मेंद्र सोलंकी जी- स्वाति जी- ज्योति जी-नितिन जी- सुधीर पोरवाल जी- मोहन यादव जी -शेखर सोलंकी जी जितेंद्र पांचाल जी सदस्यों का सहयोग संस्था को प्राप्त हुआ
कोविड-19 वैश्विक महामारी मैं 31 मई तक 70 दिनों तक सेवा कर रही श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था परिवार द्वारा अमीर गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों को निशुल्क राशन वितरण करते हुए एक विशेष वर्ग सुंदरकांड भजन संध्या प्रवक्ता वाद्य यंत्र कलाकारों हेतु विशेष 29, 30, 31 तारीख तक निशुल्क राशन वितरण श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था द्वारा किया जाएगा इस हेतु संस्था द्वारा व्हाट्सएप नंबर -8770013131 जारी किया गया है इस नंबर पर केवल नाम पता मोबाइल नंबर ग्रुप मंडली का नाम लिखकर व्हाट्सएप करना है यथा संभव हो उपलब्धता अनुसार राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा संस्था द्वारा विगत 70 दिनों में लगभग 1400 निशुल्क सुखा राशन पैकेट 1000 मास्क दूध पैकेट बिस्किट होम्योपैथिक दवाई चप्पल सैनिटाइजर और लगभग 57000 लोगों तक भोजन पैकेट लब्ध कराने का कार्य संस्था द्वारा उज्जैन के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में संस्था सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हितग्राहियों के क्षेत्र में जाकर वितरण किए जा चुके हैं निशुल्क राशन वितरण 31 मई तक रहेगा अन्य सेवा कार्य निरंतर रहेंगे
*कोई भूखा ना सोए** इस मूल मंत्र के साथ 70 दिनों से सेवा कार्य कर रहे संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल कुमावत जी मुख्य सहयोगी सदस्य श्री चंद्रा नहाटे मैडम, श्री सूरज सिंह जी राजपूत, श्री दिनेश जी कुमावत, श्री ऋषभ जी जैन, श्री आशा शिखरे मैडम, डॉ अजय वर्मा हकीम भाई अन्य सहयोगी सदस्य रहे भोजन वितरण योद्धा
विष्णु कुमावत सचिव ,
देवी सिंह सोनगरा- टीम प्रमुख,गोविंद पाटीदार, सूरज जाधव,दीपक चौहान,नितिन परिहार ,गौरव कदम,सौरभ कदम
-राजेश परिहार- सागर मारोठिया- विराज ठाकुर- रवि परमार -विमल की पिपरिया
प्रबंधन समिति सदस्य
- कविता जी- ग्रुप प्रमुख-धर्मेंद्र सोलंकी जी- स्वाति जी- ज्योति जी-नितिन जी- सुधीर पोरवाल जी- मोहन यादव जी -शेखर सोलंकी जी जितेंद्र पांचाल जी सदस्यों का सहयोग संस्था को प्राप्त हुआ
Tags
Hindi News



