आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 8 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर घर गये, अपर कलेक्टर श्री रावत ने दी शुभकामनाएं

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 8 लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर घर गये, अपर कलेक्टर श्री रावत ने दी शुभकामनाएं



उज्जैन 31 मई। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से आज 31 मई को आठ लोग कोरोना संक्रमण से पूर्णत: ठीक होकर अपने घर गये। आरडी गार्डी के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत एवं डॉक्टर्स ने स्वस्थ होकर जा रहे लोगों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। श्री रावत ने सभी लोगों को  शुभकामनाएं दी तथा उन्हें हिदायत दी कि वे डॉक्टरों द्वारा बताये गये सुरक्षात्मक उपायों का आगामी 7 से 14 दिनों तक पालन करें और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग से रहें। इस अवसर पर डॉ.सुधाकर वैद्य, डॉ.मोहित समाधिया, डॉ.आशीष शर्मा, वार्ड इंचार्ज श्री दिलीप शर्मा एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी तथा अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post