सुबह 5 बजे पुलिस देख 80 पेटी शराब से भरा वाहन लेकर भागे, 3 KM दूर टायर फूटा, गाड़ी छोड़ फरार
दाऊदखेड़ी से भूखी माता के बीच दौड़ाई क्वालिस: पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
उज्जैन। बीती रात नीलगंगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दाऊदखेड़ी की ओर से अवैध शराब से भरा वाहन गुजरने वाला है। पुलिस ने दाऊदखेड़ी और आसपास टीमों को तैनात किया। करीब दो घंटे इंतजार के बाद शराब से भरा वाहन आया, पुलिस ने रोका तो ड्रायवर ने तेज रफ्तार से वाहन भगाया। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश शराब से भरा वाहन भूखी माता क्षेत्र में छोड़कर भाग गये। बदमाशों का वाहन पंचर हो चुका था।
टीआई रविन्द्र यादव ने बताया कि रात्रि गश्त कर रही टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्वालिस वाहन में अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। यह वाहन दाऊदखेड़ी से गुजरने वाला है। इस पर अलग-अलग टीमें बनाकर दाऊदखेड़ी व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 5 बजे तैनात की गई। करीब 2 घंटे इंतजार के बाद सुबह 7 बजे क्वालिस वाहन क्रमांक एमपी 09 वी 4065 दाऊदखेड़ी पहुंचा। पुलिस टीम ने उसके ड्रायवर को रुकने का इशारा किया तो ड्रायवर ने अपना वाहन तेज रफ्तार से चलाया और भूखी माता की ओर जाने लगा।
इस पर पुलिस टीम ने अपने वाहनों से क्वालिस का पीछा शुरू किया। तीन तरफ से हो रही पुलिस की घेराबंदी के बीच ही क्वालिस वाहन का पिछला पहिया पंचर हो गया। ड्रायवर ने पंचर वाहन को भी भूखी माता के आसपास बनी टापरियों तक चलाया और उसके बाद वाहन छोड़कर ड्रायवर सहित अन्य बदमाश भाग निकले, पीछा कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो शराब से भरा वाहन खड़ा था लेकिन उसमें कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। पुलिस ने शराब से भरे पंचर वाहन को थाने पहुंचाया और बदमाशों की तलाश शुरू की। टीआई यादव के अनुसार वाहन में 80 पेटी अवैध शराब भरी थी जिसकी कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये के करीब है।
खरगोन में बनी और बड़वानी की सील लगी:टीआई रविंद्र यादव के अनुसार जब्त शराब की पेटियों में 40 पेटी मसाला और 40 पेटी देशी शराब है जिन पर खरगोन डिस्लरी में निर्माण और बड़वानी से सप्लाय की सील लगी है।
चिंतामण पुलिस ने रात में पकड़ी थी 90 पेटी शराब:बीती रात चिंतामण थाना पुलिस ने धरमबड़ला क्षेत्र से आयशर वाहन को जब्त करते हुए उसमें भरी 90 पेटी अवैध शराब जब्त की थी। टीआई महेन्द्र मकाश्रे ने बताया कि अवैध शराब जयसिंहपुरा, भेरूगढ़ मोजमखेड़ी क्षेत्र में सप्लाय होना थी। इन अवैध शराब की पेटियों को भी बड़वानी से लाया गया था।
Tags
English News