meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> कल कोठी पैलेस से एकसाथ 175 लोग चलाएंगे साइकिल

कल कोठी पैलेस से एकसाथ 175 लोग चलाएंगे साइकिल

 कल कोठी पैलेस से एकसाथ 175 लोग चलाएंगे साइकिल
 साइकिल की उपयोगिता बढ़ाने के लिए स्मार्ट सिटी ने किया रैली का आयोजन


 


उज्जैन। शहर को साइकल सिटी बनाने की लिए बुधवार तक 175 युवाओं ने 2 अक्टूबर को स्मार्ट सिटी द्वारा आयोजित साइकल रैली में भाग लेने के लिए पंजीयन करवा लिया है। रैली के लिए रुट पहले से ही तय किया गया है। यह रैली कोठी पैलेस से शुरू होगी जो विक्रम यूनिवर्सिटी, तरणताल चौराहा होते हुए इस्कॉन मंदिर, कॉसमॉस मॉल से महानंदानगर स्थित साइकल ट्रेक से फिर कोठी महल पर समाप्त होगी। रैली का उद्देश्य देश में साइकल की उपयोगिता को बढ़ावा देना है। रैली में भाग लेने वाले प्रत्येक भागीदार को साइकल लोगो वाले मास्क बांटे जाएंगे। कुछ जगहों पर युवाओं के लिए पीने के पानी और मेंगो फ्रूटी की व्यवस्था रखी जाएगी। रैली शुरू होने का समय शाम 5 बजे रखा गया है। भाग लेने के लिए लोगों को 4 बजे तक आना व साथ में साइकल लाना अनिवार्य होगा।

लॉटरी आधार पर पुरस्कार
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार साइकल रैली में भाग लेने से पहले प्रत्येक भागीदार का नाम और नंबर नोट किया जाएगा, जिसकी पर्ची बनाकर एक बॉक्स में डाली जाएगी, पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान पर्ची के आधार पर प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय पुरुस्कार वितरण किये जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post