सात व्यक्ति जिला बदर

सात व्यक्ति जिला बदर

 उज्जैन 14 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले के सात व्यक्तियों को एक-एक वर्ष के लिये जिला बदर किया है। सातों व्यक्तियों को निर्देशित किया गया है कि वे उज्जैन जिले की राजस्व सीमा और सीमा से लगे राजस्व जिलों की सीमाओं में प्रवेश न करें और किसी व्यक्ति का प्रकरण न्यायालय में चल रहा है तो वह पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित हो सकेंगे, किन्तु इसके पूर्व सम्बन्धित थाना क्षेत्र को लिखित में सूचना देना होगी। कलेक्टर ने जिन सात व्यक्तियों को एक-एक साल के लिये जिला बदर किया है, उनमें बड़नगर थाना क्षेत्र निवासी इमरान पिता मुन्ना उर्फ अजीजउद्दीन, जुबेर पिता मुन्ना उर्फ अजीजउद्दीन, अनिल पिता प्रेमलाल शुक्ला, माधव नगर थाना क्षेत्र निवासी आदित्य पिता महेश चावरे, नागझिरी थाना क्षेत्र निवासी दुर्गालाल पिता गंगाराम, पानबिहार थाना क्षेत्र निवासी धर्मेन्द्र पिता मदनलाल तथा झारड़ा थाना क्षेत्र निवासी भारतसिंह उर्फ गुड्डा पिता भगवानसिंह हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post