कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित,कार्यक्रम हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित,कार्यक्रम हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

उज्जैन 14 सितम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आगामी 18 सितम्बर शुक्रवार को शहर की कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि वितरण के प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु शान्ति, कानून व्यवस्था और अन्य आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
आदेश के तहत हैलीपेड/हवाई पट्टी पर लॉन्ज क्षेत्र में तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, हैलीपेड के बाहर कानून व्यवस्था और पार्किंग/यातायात हेतु नायब तहसीलदार श्री योगेश मेश्राम की ड्यूटी लगाई गई है। हैलीपेड पर सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आरएम त्रिपाठी होंगे।
सर्किट हाऊस पर कानून व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री संजीव साहू और नायब तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा गीते की ड्यूटी लगाई गई है। महाकालेश्वर मन्दिर में मन्दिर परिसर में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिये तहसीलदार श्री मूलचन्द जूनवाल की ड्यूटी लगाई गई है।
कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित मंच, डोम, प्रदर्शनी स्थल एवं समस्त आन्तरिक परिसर हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री गोविन्द दुबे, श्री जगदीश मेहरा, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान, महिला सेक्टर में तहसीलदार श्रीमती पूर्णिमा सिंघी, सुश्री पूनमसिंह शेखावत, पुरूष सेक्टर में तहसीलदार श्री श्रीकान्त शर्मा, अपर तहसीलदार श्री आदर्श शर्मा, नायब तहसीलदार सुश्री प्रियंका मिमरोट, नायब तहसीलदार श्री नवीन छलोत्रे की ड्यूटी लगाई गई है। सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल के प्रभारी श्री सुजानसिंह रावत होंगे।
कृषि उपज मंडी के बाहरी परिसर में कार्यक्रम स्थल और बाहरी कानून व्यवस्था, यातायात, पार्किंग के सम्पूर्ण प्रभारी एडीएम श्री जितेन्द्रसिंह चौहान होंगे। कार्यक्रम स्थल के बाहरी परिसर की कानून व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष गोस्वामी और तहसीलदार श्री शिवराम कनासे की ड्यूटी लगाई गई है। उपरोक्तानुसार नियुक्त अधिकारी निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर सौंपे गये दायित्वों की पूर्ति हेतु व्यक्तिगत रूप से पूर्णरूपेण उत्तरदायी रहेंगे और समय-समय पर कलेक्टर को रिपोर्ट करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post