meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> बालिका वधू' के डायरेक्टर को सब्जी बेचते देख इमोशनल हुए अनूप सोनी, कहा- हमारी टीम उनकी मदद करेगी

बालिका वधू' के डायरेक्टर को सब्जी बेचते देख इमोशनल हुए अनूप सोनी, कहा- हमारी टीम उनकी मदद करेगी

 बालिका वधू' के डायरेक्टर को सब्जी बेचते देख इमोशनल हुए अनूप सोनी, कहा- हमारी टीम उनकी मदद करेगी          


                       

 मुंबई. एक शख्स जिसने 'बालिका वधू', 'कुछ तो लोग कहेंगे' जैसे टीवी सीरियल के जरिए कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की. यशपाल शर्मा, मिलिंद गुणाजी, राजपाल यादव, रणदीप हुडा, सुनील शेट्टी जैसे बड़े कलाकारों की फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक काम किया, आज वह दो वक्त की रोटी का मोहताज है. हम बात कर रहे हैं रामवृक्ष गौर की. दरअसल, आर्थिक तंगी के कारण टीवी सीरियल 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) के असिस्टेंट डायरेक्टर रामवृक्ष गौर (Rambriksh Gaur) यूपी के आजमगढ़ में फुटपाथ पर सब्जी का ठेला लगा रहे हैं. उन्हें परेशान देख 'बालिका वधू' शो का हिस्सा रह चुके एक्टर अनूप सोनी (Anup Soni) ने मदद करने की इच्छा जताई है.                         अनूप सोनी ने ट्विटर पर लिखा, ''ये दुखद है.. हमारी बालिका वधू की टीम को इस बारे में जानकारी मिली है और हम इनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.''

Post a Comment

Previous Post Next Post