रेलवे के जनरल टिकिट भी आधारकार्ड से मिलेंगे
इंदौर 17 सितम्बर।रेलवे ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रा के नियमों में बदलाव किया है। अब ट्रेन के सामान्य (जनरल) डिब्बे में सफर करने के लिए भी रिजर्वेशन कराना होगा। आधार कार्ड समेत शहर, मोहल्ला, पिनकोड की पूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद सीट नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। टिकट भी जनरल काउंटर की बजाय रिजर्वेशन केंद्र से ही मिलेगा लेकिन जनरल टिकट की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। डिब्बे में जितनी सीट उतनी ही टिकट जनरल के एक डिब्बे में 56, 78 या 105 सीट होती हैं। सामान्य टिकट लेकर इन डिब्बों में तीन से चार गुना यात्री सफर करते थे। अब नए नियम के मुताबिक डिब्बे में जितनी सीट होंगी, उतने ही टिकट दिए जाएंगे। जनरल डिब्बे में किराया कम होने से यात्री इसमें ज्यादा सफर करते हैं। बता दें कि 20 मार्च 2020 से पहले जनरल का टिकट लेने के लिए आधार कार्ड नहीं दिखाना होता था। 5 सितंबर 2020 से रेलवे ने जनरल डिब्बे लगी कई ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया है।
इंदौर 17 सितम्बर।रेलवे ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यात्रा के नियमों में बदलाव किया है। अब ट्रेन के सामान्य (जनरल) डिब्बे में सफर करने के लिए भी रिजर्वेशन कराना होगा। आधार कार्ड समेत शहर, मोहल्ला, पिनकोड की पूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद सीट नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। टिकट भी जनरल काउंटर की बजाय रिजर्वेशन केंद्र से ही मिलेगा लेकिन जनरल टिकट की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। डिब्बे में जितनी सीट उतनी ही टिकट जनरल के एक डिब्बे में 56, 78 या 105 सीट होती हैं। सामान्य टिकट लेकर इन डिब्बों में तीन से चार गुना यात्री सफर करते थे। अब नए नियम के मुताबिक डिब्बे में जितनी सीट होंगी, उतने ही टिकट दिए जाएंगे। जनरल डिब्बे में किराया कम होने से यात्री इसमें ज्यादा सफर करते हैं। बता दें कि 20 मार्च 2020 से पहले जनरल का टिकट लेने के लिए आधार कार्ड नहीं दिखाना होता था। 5 सितंबर 2020 से रेलवे ने जनरल डिब्बे लगी कई ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया है।
Tags
Hindi News
