17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक गरीब कल्याण सप्ताह मनाया जायेगा
उज्जैन 15 सितम्बर। राज्य सरकार ने गरीब कल्याण सप्ताह कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है। गरीब कल्याण सप्ताह 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान राज्य, जिला, विकास खण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम पूर्ण गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित किये जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीब कल्याण सप्ताह के प्रथम दिन पोषण माह के अन्तर्गत कुपोषण से मुक्ति की कार्य योजना के सम्बन्ध में सरपंचों का उन्मुखीकरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दूध वितरण तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रहेगा। दूसरे दिन 18 सितम्बर को किसानों को बीमा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग रहेगा। तृतीय दिवस 19 सितम्बर को वन अधिकार अधिनियम के पट्टे वितरण का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वन विभाग रहेगा। चतुर्थ दिवस 20 सितम्बर को स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण करने हेतु ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी तरह पांचवे दिन 21 सितम्बर को ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर को ब्याजमुक्त 10 हजार रुपये का ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इन दोनों कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग रहेंगे। छठे दिन 22 सितम्बर को मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप हेतु राशि वितरण कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग रहेगा। अन्तिम सातवे दिन 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण तथा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने के लिये सरकार बैंक के सुदृढ़ीकरण हेतु 800 करोड़ रुपये की राशि प्रदाय करने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सहकारिता विभाग रहेंगे।
उज्जैन 15 सितम्बर। राज्य सरकार ने गरीब कल्याण सप्ताह कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया है। गरीब कल्याण सप्ताह 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान राज्य, जिला, विकास खण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम पूर्ण गरिमा और उत्साह के साथ आयोजित किये जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गरीब कल्याण सप्ताह के प्रथम दिन पोषण माह के अन्तर्गत कुपोषण से मुक्ति की कार्य योजना के सम्बन्ध में सरपंचों का उन्मुखीकरण, आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दूध वितरण तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति का वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रहेगा। दूसरे दिन 18 सितम्बर को किसानों को बीमा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग रहेगा। तृतीय दिवस 19 सितम्बर को वन अधिकार अधिनियम के पट्टे वितरण का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वन विभाग रहेगा। चतुर्थ दिवस 20 सितम्बर को स्व-सहायता समूहों का सशक्तिकरण करने हेतु ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी तरह पांचवे दिन 21 सितम्बर को ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर को ब्याजमुक्त 10 हजार रुपये का ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इन दोनों कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग रहेंगे। छठे दिन 22 सितम्बर को मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप हेतु राशि वितरण कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग रहेगा। अन्तिम सातवे दिन 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण तथा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने के लिये सरकार बैंक के सुदृढ़ीकरण हेतु 800 करोड़ रुपये की राशि प्रदाय करने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सहकारिता विभाग रहेंगे।
Tags
Hindi News