हितग्राही पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम 16 सितम्बर को

हितग्राही पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम 16 सितम्बर को

 उज्जैन 14 सितम्बर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन वितरण कार्यक्रम 16 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से कालिदास अकादमी प्रांगण में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव होंगे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री दिलीपसिंह गुर्जर, श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया शिरकत करेंगे।
 जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पात्रता पर्ची वितरण का कार्यक्रम जिला, ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर भी आयोजित हो रहे हैं। यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से प्रारम्भ होंगे। जिले में इस दिन 32 हजार 197 परिवारों के एक लाख 21 हजार 495 हितग्राहियों को नवीन पात्रता पर्ची वितरित की जायेगी।
मुख्यमंत्री उज्जैन जिले के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे
 राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों, रेडियो एवं वेबकास्ट के माध्यम से होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले के हितग्राहियों से सीधे बात करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण दोपहर 12.30 बजे से प्रारम्भ होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post