हरतालिका तीज : सौभाग्येश्वर मंदिर में दर्शन प्रतिबंधित

हरतालिका तीज : सौभाग्येश्वर मंदिर में दर्शन प्रतिबंधित 
महिलाओं को पुलिस ने लौटाया, एलईडी भी नहीं लगाई

 उज्जैन। अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर भाद्रपद मास की हरतालिका तीज पर महिलाएं एवं युवतियां निर्जल और निराहार रहकर व्रत करती हैं। हरतालिका तीज पर पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव के दर्शन और पूजन का भी महत्व है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन द्वारा भगवान के दर्शनों पर प्रतिबंध लगाया गया है साथ ही मंदिर के बाहर एलईडी स्क्रीन भी नहीं लगाई गई इस कारण सुबह से मंदिर पहुंचने वाली महिलाओं को पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रोका और घर लौटा दिया।

कोरोना नियमों के अंतर्गत सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य है। यही कारण रहा कि पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव के दर्शनों पर प्रतिबंध लगाया गया क्योंकि यह मंदिर गली में होने और प्रवेश व निर्गम का रास्ता संकरा होने के कारण कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित कराना संभव नहीं था। सुबह से मंदिर तक पहुंचने वाली सैकड़ों महिलाओं को यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने दर्शन की अनुमति नहीं होने की बात कहकर घर लौटा दिया साथ ही गली में प्रवेश के दोनों मार्गों व बीच में दो स्थानों पर 7 फीट ऊंचे बेरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया।

हरतालिका तीज के एक दिन पहले यह बात प्रसारित की गई थी कि गली के मुख्य द्वार पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर दर्शन कराये जाएंगे लेकिन प्रशासन द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाने की अनुमति भी नहीं दी गई। अब हरतालिका तीज का व्रत करने वाली महिलाएं व युवतियां घरों में रहकर भगवान शिव का पूजन अर्चन कर रही हैं।

ऑनलाईन दर्शन सुविधा
सौभाग्येश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाने की अनुमति नहीं दी गई है इस कारण अब यूट्यूब पर ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post