आज आधी रात प्रकट होंगे गोपाल:मथुरा के मंदिर में भव्यता में रत्ती भर कमी नहीं होगी, बस भक्त नहीं होंगे और लीलाओं का मंचन भी नहीं होगा

आज आधी रात प्रकट होंगे गोपाल:मथुरा के मंदिर में भव्यता में रत्ती भर कमी नहीं होगी, बस भक्त नहीं होंगे और लीलाओं का मंचन भी नहीं होगा
 


मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्रीकृष्ण बाल रूप में आज आधी रात को प्रकट होंगे।
जन्म के अवसर पर शोभा मंच पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होता था, हजारों भक्त शामिल होते थे, इस बार ये मंच पर ना होकर मंदिर में बिना भक्तों के ही होगा
संतो की मान्यता, जिस दिन मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है उसी दिन समूची दुनिया में जन्माष्टमी मनाई जानी चाहिए

देश के बड़े हिस्से में जन्माष्टमी का त्योहार कल मना लिया गया है। नंदगांव, वृंदावन, उज्जैन, काशी और जगन्नाथपुरी में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा चुका है लेकिन मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में श्रीकृष्ण बाल रूप में आज आधी रात को प्रकट होंगे।


मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजन-पाठ हर साल की तरह ही होगी। बस इस बार भक्तों की भीड़ नहीं होगी।
कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से सालों की प्रथा टूटी है। मथुरा के सभी मंदिरों को प्रशासन ने तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है। हर साल इस मौके पर बड़ी संख्या में देश-दुनिया से लोग मथुरा आते थे। पहली बार जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में भक्त नहीं है। मंदिरों के बाहर भक्तों की लम्बी-लम्बी क़तारें नहीं हैं। मंदिरों में पूजा होगी। आराधना होगी। परंपरा भी। मान्यताओं के मुताबिक कृष्ण अपने बाल रूप में आधी रात को प्रकट भी होंगे।

भगवान श्री कृष्ण, विष्णु के अवतार हैं इसलिए वैष्णव परम्पराओं के मुताबिक तिथि जब सूर्य को स्पर्श करती है तो उसकी मान्यता है। उस तिथि की मान्यता है। इस लिहाज से 12 अगस्त यानी आज भगवान की जन्मभूमि मथुरा में उनका जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम, भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post