दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
उज्जैन:शुक्रवार दोपहर नानाखेड़ा पुलिस ने क्षेत्र में स्थित होटल के कमरे से बीकॉम की छात्रा की लाश बरामद की थी। छात्रा की अज्ञात बदमाश ने गला रेंतकर हत्या की थी। जांच में पता चला कि छात्रा का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग था। युवक ऑटो चलाता था और वह हत्या के बाद ऑटो से आगर में रहने वाले रिश्तेदार के घर चला गया था। पुलिस ने आगर से युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कबूला कि प्रेमिका की शादी तय हो गई थी। वह छात्रा को दूसरी जगह शादी न करने के लिये कह रहा था, लेकिन छात्रा परिजनों के खिलाफ जाने को राजी नहीं हुई तो गला रेंतकर हत्या कर दी।
नानाखेड़ा स्थित होटल नटराज में अज्ञात युवती लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। एसपी मनोज कुमार सिंह स्वयं होटल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर सीएसपी व थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिये। पुलिस ने युवती के शव के पास से बैग बरामद किया जिसमें तनु परिहार निवासी न्यू इंद्रानगर का बीकॉम द्वितीय वर्ष का आईडी निकला। होटल मैनेजर ने पुलिस को बताया ऑटो लेकर एक युवक होटल आया और तनु को लेकर होटल गया था। कुछ देर लौटने का कहकर युवक होटल से चला गया। काफी देर तक नहीं लौटा तो मैनेजर दुर्गेश पटेल ने कमरे का दरवाजा बजाया। दरवाजा नहीं खुला तो कमरे में पहुंचा जहां तनु की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। मैनेजर पटेल ने सूचना पुलिस को दी थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आटो चालक का नाम सुभाष पोरवाल पता चला साथ ही यह भी जानकारी मिली कि सुभाष और तनु के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह तनु के घर के पड़ोस में ही रहता है।
उज्जैन:शुक्रवार दोपहर नानाखेड़ा पुलिस ने क्षेत्र में स्थित होटल के कमरे से बीकॉम की छात्रा की लाश बरामद की थी। छात्रा की अज्ञात बदमाश ने गला रेंतकर हत्या की थी। जांच में पता चला कि छात्रा का पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग था। युवक ऑटो चलाता था और वह हत्या के बाद ऑटो से आगर में रहने वाले रिश्तेदार के घर चला गया था। पुलिस ने आगर से युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कबूला कि प्रेमिका की शादी तय हो गई थी। वह छात्रा को दूसरी जगह शादी न करने के लिये कह रहा था, लेकिन छात्रा परिजनों के खिलाफ जाने को राजी नहीं हुई तो गला रेंतकर हत्या कर दी।
नानाखेड़ा स्थित होटल नटराज में अज्ञात युवती लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। एसपी मनोज कुमार सिंह स्वयं होटल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर सीएसपी व थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिये। पुलिस ने युवती के शव के पास से बैग बरामद किया जिसमें तनु परिहार निवासी न्यू इंद्रानगर का बीकॉम द्वितीय वर्ष का आईडी निकला। होटल मैनेजर ने पुलिस को बताया ऑटो लेकर एक युवक होटल आया और तनु को लेकर होटल गया था। कुछ देर लौटने का कहकर युवक होटल से चला गया। काफी देर तक नहीं लौटा तो मैनेजर दुर्गेश पटेल ने कमरे का दरवाजा बजाया। दरवाजा नहीं खुला तो कमरे में पहुंचा जहां तनु की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। मैनेजर पटेल ने सूचना पुलिस को दी थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आटो चालक का नाम सुभाष पोरवाल पता चला साथ ही यह भी जानकारी मिली कि सुभाष और तनु के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह तनु के घर के पड़ोस में ही रहता है।
Tags
Hindi News
