उज्जैन :महाकाल दर्शन कर लौट रहे उत्तरप्रदेश भदौही के वांटेड विधायक तनोडिय़ा से गिरफ्तार

उज्जैन :महाकाल दर्शन कर लौट रहे उत्तरप्रदेश भदौही के वांटेड विधायक तनोडिय़ा से गिरफ्तार 



उज्जैन। यूपी एसटीएफ की सूचना पर उज्जैन पुलिस द्वारा यूपी के वांटेड विधायक की तलाश महाकाल मंदिर और आसपास शुरू की गई, लेकिन तब तक विधायक महाकाल दर्शन कर अपने वाहन से शहर छोड़ चुके थे। वायरलेस सेट पर उज्जैन रेंज के सभी थानों को सूचना प्रसारित की गई जिसके बाद नाकेबंदी के दौरान विधायक के वाहन को तनोडिय़ा पुलिस ने रोका और उन्हें अपनी हिरासत में लेकर यूपी एसटीएफ को सूचना दी। यूपी एसटीएफ की टीम उन्हें लेने रवाना हो चुकी है।

विधायक का वीडियो वायरल, कहा-गिरफ्तारी के बाद हो सकती है मेरी भी हत्या

आईजी राकेश गुप्ता ने बताया कि भदौही उत्तरप्रदेश के निशाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा जो कि यूपी एसटीएफ के वांटेड हैं उनके महाकाल दर्शन करने उज्जैन आने की सूचना भादौही एसपी रामभजनसिंह के द्वारा मोबाइल पर दी गई थी। सूचना मिलने पर महाकाल मंदिर सहित जिले के सभी थानों को अलर्ट किया गया। यूपी 70 सीरीज के चौपहिया वाहन में विधायक मिश्रा सवार थे इस कारण नाकेबंदी कर इस वाहन को तलाश करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिये गये। जिसके बाद पता चला कि विधायक मिश्रा महाकालेश्वर दर्शन के बाद अपने वाहन से निकल चुके हैं।



शाजापुर के तनोडिय़ा में पकड़ाए यूपी के वांटेंड विधायक की गाड़ी सुबह उज्जैन में दिखने के बाद पुलिस के सेट पर मैसेज चला था कि- यूपी 70 सीरिज की गाड़ी को रोकों। इसके बाद उज्जैन पुलिस उसे ढूंढती रही। यह वाहन शहर में लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हुआ जिसके आधार पर तलाश और तेज की गई साथ ही उज्जैन रेंज के सभी थानों को अलर्ट किया गया जिसके बाद विधायक मिश्रा के वाहन को आगर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान रोका और उसमें विधायक विजय मिश्रा के होने की पुष्टि के बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर यूपी एसटीएफ को सूचना दी गई।

कुख्यात बदमाश विकास दुबे के बाद यूपी का दूसरा वांटेड पकड़ाया

10 जुलाई को उज्जैन पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मोस्ट वांटेड और 5 लाख के ईनामी कुख्यात बदमाश विकास दुबे को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर बाहर निकलते हुए गिरफ्तार किया था। हालांकि उसे पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज किये बगैर यूपी एसटीएफ के सुपुर्द किया और उसे कानपुर ले जाते समय एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद आज उज्जैन रेंज की आगर पुलिस ने वांटेड विधायक विजय मिश्रा को हिरासत में ले लिया। खास बात यह कि विधायक महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post