उज्जैन:शिप्रा उफान पर,शाम तक गंभीर फुल

उज्जैन:शिप्रा उफान पर,शाम तक गंभीर फुल
पहली झमाझम बारिश से ही जलसंकट खत्म, नाले उफान पर, यशवंत सागर के 6 गेट खोले
कई क्षेत्रों में पानी भर गया, इस बीच लोगों ने गणेश उत्सव की तैयारी की…

उज्जैन:सावन मास सूखा बीतने और आधा भादौ गुजरने के बाद भी झमाझम बारिश नहीं होने के साथ शहर में पेयजल के प्रमुख स्त्रोत भी लगातार सूखते जा रहे थे। शहरवासियों के साथ प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें दौडऩे लगी और शहर में एक दिन छोड़कर पेयजल सप्लाय का निर्णय भी लिया गया, लेकिन लोगों को गणेशजी से उम्मीद थी। लोगों में चर्चा थी कि गणेशजी की स्थापना के बाद शहर में झमाझम बारिश होगी और हुआ भी वही।



गणपति स्थापना के एक दिन पहले से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर सुबह तक लगातार जारी रहा जिसका परिणाम यह हुआ कि मानसून में पहली बार झमाझम बारिश के बाद शिप्रा नदी पूर हो गई और गंभीर बांध भी फूल होने की कगार पर पहुंच गया। पीएचई अधिकारियों ने बताया कि बीती रात 12 बजे यशवंत सागर के गेट खोलने की सूचना मिली थी और सुबह तक ६ गेट खुले थे जिस कारण गंभीर बांध में तेजी से पानी की आवक बनी हुई है संभावना है कि शाम तक गंभीर के गेट खोलना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post