पंचायत सचिव के घर चोरी करने वाले 3 बदमाश पकड़ाये

पंचायत सचिव के घर चोरी करने वाले 3 बदमाश पकड़ाये 
पांच मोबाइल सहित हजारों का सामान बरामद

उज्जैन:पटेल नगर में रहने वाले पंचायत सचिव के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को चिमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से पांच मोबाइल सहित हजारों रुपये का अन्य सामान भी बरामद किया है।

एसआई यादवेन्द्र सिंह ने बताया कि 20 अगस्त को पंचायत सचिव अशोक पिता बद्रीलाल वर्मा निवासी पटेल नगर ने सूचना दी थी कि वह 18 अगस्त को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने रसूलाबाद गया था। घर लौटा तो देखा कि घर की जाली टूटी हुई थी और घर में रखा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात बदमाश घर में रखे 5 मोबाइल, एक प्रिंटर, एक वाईफाई सिस्टम, हाथ घड़ी, कैमरा आदि हजारों का सामान चोरी कर ले गये थे। मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई।

मोबाइल बेचने घूम रहा
मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्धार्थ पिता शिवकुमार सिसौदिया (19 वर्ष) निवासी तिलकेश्वर कॉलोनी चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा है। घेराबंदी करते हुए सिद्धार्थ सहित राहुल उर्फ अन्टू काला पिता मदनलाल सेनी 23 वर्ष निवासी पटेल नगर, संदीप उर्फ जीतू पिता दिलीप कुंडल 18 वर्ष निवासी पटेल नगर को एक्टिवा वाहन एमपी 13 ईडब्ल्यू 5501 के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों बदमाशों के पास से पंचायत सचिव के घर से चोरी गया करीब एक लाख का सामान बरामद किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post