लोकसेवा केंद्रों एवम एम पी ऑनलाइन से राजस्व अभिलेखों की प्रतियां देना प्रारंभ
उज्जैन 4 अगस्त ।प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी आज 4 अगस्त से स्कैन की हुई भू अभिलेख की प्रतियां एवं राजस्व प्रकरणों के निर्णयों की प्रतियां लोकसेवा केंद्रों एवम एम पी ऑनलाइन से देना प्रारंभ कर दिया गया। जिले की सभी तहसीलों में राजस्व अधिकारियों द्वारा समारोह पूर्व किसानों को भू अभिलेख की प्रतियां उपलब्ध करवाई गई ।
उज्जैन 4 अगस्त ।प्रदेश के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी आज 4 अगस्त से स्कैन की हुई भू अभिलेख की प्रतियां एवं राजस्व प्रकरणों के निर्णयों की प्रतियां लोकसेवा केंद्रों एवम एम पी ऑनलाइन से देना प्रारंभ कर दिया गया। जिले की सभी तहसीलों में राजस्व अधिकारियों द्वारा समारोह पूर्व किसानों को भू अभिलेख की प्रतियां उपलब्ध करवाई गई ।
Tags
Hindi News
