राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत नवीन पात्र हितग्राहियों को जोड़ने के संबंध में दिशानिर्देश जारी
उज्जैन 04 अगस्त। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत नवीन पात्र हुए व्यक्तियों को जोड़ने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने बताया कि संचालक खाद्य ने परिपत्र जारी कर कहा है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग की अनिवार्यता का पालन करते हुए नवीन सत्यापित परिवारों के सभी सदस्यों के डाटाबेस में आधार सीडिंग स्थानीय निकाय के माध्यम से आवश्यक रूप से सीड कराने के निर्देश दिए गए हैं। सदस्यों के आधार नंबर पोर्टल पर सीड करने के उपरांत ही नवीन पात्रता पर्ची जारी की जाएगी। साथ ही अनुपलब्ध हितग्राहियों जिनमें मृत, डुप्लीकेट विवाह एवं अन्य कारणों से परिवार में नहीं रहने वाले व्यक्तियों को भी पृथक करने का काम साथ-साथ होगा। संचालक खाद्य द्वारा उपलब्ध हितग्राहियों की सूची का प्रकाशन ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के कार्यालय एवं उचित मूल्य की दुकानों पर सुगमता से दिखाई देने वाले स्थान पर चस्पा कराने के लिए कहा गया है।
उज्जैन 04 अगस्त। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत नवीन पात्र हुए व्यक्तियों को जोड़ने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने बताया कि संचालक खाद्य ने परिपत्र जारी कर कहा है कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग की अनिवार्यता का पालन करते हुए नवीन सत्यापित परिवारों के सभी सदस्यों के डाटाबेस में आधार सीडिंग स्थानीय निकाय के माध्यम से आवश्यक रूप से सीड कराने के निर्देश दिए गए हैं। सदस्यों के आधार नंबर पोर्टल पर सीड करने के उपरांत ही नवीन पात्रता पर्ची जारी की जाएगी। साथ ही अनुपलब्ध हितग्राहियों जिनमें मृत, डुप्लीकेट विवाह एवं अन्य कारणों से परिवार में नहीं रहने वाले व्यक्तियों को भी पृथक करने का काम साथ-साथ होगा। संचालक खाद्य द्वारा उपलब्ध हितग्राहियों की सूची का प्रकाशन ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय के कार्यालय एवं उचित मूल्य की दुकानों पर सुगमता से दिखाई देने वाले स्थान पर चस्पा कराने के लिए कहा गया है।
Tags
Hindi News
