उज्जैन:शासकीय कालिदास गर्ल्स कॉलेज का एक हिस्सा बना जेल

उज्जैन:शासकीय कालिदास गर्ल्स कॉलेज का एक हिस्सा बना जेल     

                            


उज्जैन। भैरवगढ़ जेल के करीब 230 आयसोलेट कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाने और जेल में संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से आज शा.कालिदास गल्र्स कॉलेज में शिफ्ट किया जाएगा। यहां सेकण्ड फ्लोर पर एक हिस्से के जेल के रूप में आरक्षित करते हुए सख़्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

इस हिस्से में इन कैदियों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए उपचार दिया जाएगा और गंभीर केदी को तुरंत माधवनगर अथवा आर डी गार्डी मेडिकल कॉलेज शिफ्ट  कर दिया जाएगा। जेल के कैदियों को पहले पीटीएस भेजने के निर्देश कले टर ने दिए थे। बाद में अधिकारियों ने तय किया कि जेल के समीप उक्त कॉलेज भवन होने से,यहां पर शििफ्ट कर दिया जाए।

अंधेरा पसरा है भवन में

यह भवन शासकीय कालिदास गर्ल्स कॉलेज को अभी आवंटित पीडब्ल्यूडी नहीं किया है। यही कारण है कि जिला प्रशासन ने कॉलेज से चर्चा न करते हुए पीडब्ल्यूडी से ही उक्त हिस्सा ले लिया है। यहां पर संबंधित विभाग द्वारा बिजली की लाइन डाली जा रही है और पंखे व ट्यूबलाइट लगाई जा रही है।

कल से आएंगी छात्राएं- प्राचार्य

इस संबंध में चर्चा करने पर कॉलेज प्राचार्य महेश शर्मा ने बताया कि कल से ऑन लाइन एडमिशन शुरू हो जाएगा। अभिभावक हमेशा की तरह अपनी बच्चियों को लेकर कॉलेज भवन दिखाने और कौनसा पाठ्यक्रम लें,या सुविधाएं हैं आदि के लिए यहां आएंगे।

श्री शर्मा के अनुसार यहां पर कोरोना संदिग्ध कैदियों को रखा जा रहा है, इस बात को लेकर कॉलेज स्टॉफ में भी हलचल है। स्टॉफ का कहना है कि कॉलेज भवन में भले ही दूसरी मंजिल का कोना आरक्षित करके संदिग्ध मरीजों कोआयसोलेट किया जा रहा हो, वायरस तो हवा में रहता है। वह कोने में कैसे रहेगा?

Post a Comment

Previous Post Next Post