उज्जैन:एक और खाद्य अधिकारी होंगे निलंबित

उज्जैन:एक और खाद्य अधिकारी होंगे निलंबित

 

उज्जैन -
मामला सील किये हुए रॉयल मेडिकल चालू मिलने का, ड्रग इंस्पेक्टर कुशवाह निलंबित

लॉकडाउन में भी किराना व्यापारियों को किया था परेशान, फव्वारा चौक पर हुआ था विवाद

उज्जैन:शहर और जिले में अपने कामकाज को लेकर लापरवाही बरतने वाले खाद्य एवं औषधि विभाग के ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह को निलंबित कर दिया गया है, जबकि ऐसे प्रशासनिक संकेत है की एक और अधिकारी को निलंबित किया जा सकता है। जिन्हे निलंबित किया गया है, उनकी लापरवाही की शिकायतें कलेक्टर के समक्ष में कई बार पहुंची। वहीं जो अधिकारी निलंबित हो सकते हैं, वे कोरोनाकाल से ही प्रशासन के निशाने पर हैं। वे समझबूझ से मामला जमा लेते हैं, ऐसे में पूर्व कलेक्टर शशांक मिश्र के समय भी कार्रवाई से बचते रहे हैं। बताया जाता है कि कथित राजनीतिक संरक्षण का परदा उन पर से हट गया है। कांग्रेस शासनकाल में उन्होने जो परदा किया था, उसे वर्तमान शासन से जुड़े कुछ लोगों ने हटा दिया है।

40 हजार रुपए नहीं मिलने पर दुकान कर दी थी सील

इसी मामले में अब जिस अन्य अधिकारी पर निलंबन की गाज गिर सकती है वे पूर्व में भी सुखिऱ्यों में रहे हैं। लॉकडाउन के समय किराने की दुकान वालों पर इनके द्वारा की गई कार्यवाही विवादास्पद रही। वहीं फव्वारा चौक पर भी व्यापारियों के पास फाडऩे और उनसे अभद्रता करने का मामला भी सुखिऱ्यों में आया था। यहीं नहीं इसके अलावा महामृत्युंजय द्वार के समीप मिठाई की दुकान पर भी ४० हजार रुपए की डिमांड पूरी नहीं हो पाई तो इन्होंने दुकान एक माह के लिए सील करवा दी थी। दूध विक्रेताओं से भी लेनदेन को लेकर वे चर्चा में रहे है।

पूरा मामला इस प्रकार है
कंठाल स्थित रायल मेडिकल स्टोर्स को अनियमितता के चलते सील कर दिया गया था। प्रशासन को शिकायत मिली थी कि उक्त मेडिकल स्टोर्स निलंबन अवधि में भी संचालित हो रहा है। इस बात को लेकर लापरवाही के चलते सीएमएचओ कार्यालय ने ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह को निलंबित कर दिया। आनेवाले दिनों में एक और अधिकारी पर निलंबन की गाज गिर सकती है। कुशवाह के संबंध में सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल का कहना है कि उन्हे निलंबन की जानकारी है, लेकिन उनके कार्यालय में शुक्रवार तक आदेश नहीं पहुंचा था। आदेश की प्रति आते ही पुष्टी कर दी जाएगी। उनके अनुसार कुछ अधिकारियों की लगातार लापरवाही की शिकायतें प्रशासन तक पहुंच रही है। संभव है कि आनेवाले दिनों में कार्रवाई का दायरा बढ़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post