थाना माधवनगर क्षेत्र में पेरोल पर हत्या का रिहा आरोपी पुनः छेड़छाड़ के अपराध व अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

थाना माधवनगर क्षेत्र में पेरोल पर हत्या का रिहा आरोपी पुनः छेड़छाड़ के अपराध व अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

 
                         
 उज्जैन - श्रीमान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह जिला उज्जैन द्वारा चलाये जा रहे बदमाशों की चैकिंग एवं गुण्डा अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्र सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग माधवनगर श्री रविन्द्र वर्मा भापुसे के निर्देशन में क्षेत्रीय बदमाश किशन पिता चरणलाल बामनिया उम्र 42 साल निवासी 47, पंचमपुरा उज्जैन जो कि थाना नीलगंगा के धारा 302 भादवि का पैरोल पर रिहा हुआ , को गिरफ्तार किया गया ।
      थाना माधवनगर के अपराध क्रमांक 798/20 धारा 354, 451, 506 भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट व अपराध क्रमांक 799/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी किशन पिता चरणलाल बामनिया उम्र 42 साल निवासी 47, पंचमपुरा उज्जैन के विरूद्ध घर में घुसकर छेड़छाड करने व जान से मारने की धमकी देने पर थाना माधवनगर द्वारा आरोपी की तलाश पंचमपुरा करते उक्त आरोपी के पास एक लोहे का धारदार छुरा रखे जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया -

Post a Comment

Previous Post Next Post