जिम ट्रेनर और भाजपा पार्षद की बेटी चौराहे पर बात कर रहे थे, कार से आए हमलावर चाकू मारकर भागे
हमले में कमलेश के पेट, पसली और हाथ पर चाकू लगा है।
नानाखेड़ा के बिरला चौराहे पर वारदात, जिम संचालक और उसके साथी ने हमला किया
घटना की वजह जिम ट्रेनर और जिम संचालक में आपस के विवाद को बताया जा रहा है। डीएसपी हरिनारायण बाथम ने बताया कि जिम ट्रेनर कमलेश जाट और उनकी साथी वकील ममता बैंडवाल, जो भाजपा पार्षद की बेटी हैं, पर जिम संचालक हितेश अखंड और उसके साथी ने हमला किया है। चाकू के वार से कमलेश के पेट, पसली और हाथ में चोट लगी है। ममता के हाथ में चाकू लगा है। दोनों को उज्जैन के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कमलेश की शिकायत पर पुलिस ने हितेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शुरूआती जांच में कमलेश और आरोपी में आपसी विवाद की बात सामने आई है।
हमले में कमलेश के पेट, पसली और हाथ पर चाकू लगा है।
नानाखेड़ा के बिरला चौराहे पर वारदात, जिम संचालक और उसके साथी ने हमला किया
घटना की वजह जिम ट्रेनर और जिम संचालक में आपस के विवाद को बताया जा रहा है। डीएसपी हरिनारायण बाथम ने बताया कि जिम ट्रेनर कमलेश जाट और उनकी साथी वकील ममता बैंडवाल, जो भाजपा पार्षद की बेटी हैं, पर जिम संचालक हितेश अखंड और उसके साथी ने हमला किया है। चाकू के वार से कमलेश के पेट, पसली और हाथ में चोट लगी है। ममता के हाथ में चाकू लगा है। दोनों को उज्जैन के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कमलेश की शिकायत पर पुलिस ने हितेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शुरूआती जांच में कमलेश और आरोपी में आपसी विवाद की बात सामने आई है।
Tags
Hindi News
