नीमच में लघु एवं मध्‍यम उद्यम पर आधारित सेमीनार आयोजित किया जायेगा-श्री सखलेचा

नीमच में लघु एवं मध्‍यम उद्यम पर आधारित  सेमीनार आयोजित किया जायेगा-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा नीमच में 3 डायलिसिस मशीन लोकार्पित

नीमच 16 अगस्‍त 2020, नीमच में ज्‍यादा से ज्‍यादा उद्योग स्‍थापित हो ऐसा हमारा प्रयास है। नीमच में एक माह में एक सेमीनार लघु सूक्ष्‍य एवं मध्‍यम उद्यम विभाग द्वारा आयोजित किया जावेगा। जिसमें विषय विशेषज्ञ लघु एवं सूक्ष्‍म उद्योग स्‍थापित करने हेतु मार्गदर्शन देंगे।  नीमच के औद्योगिक क्षेत्र में कम कीमत पर उद्योगो को जमीन देने पर विचार किया जा रहा है। लघु सूक्ष्‍म एवं मध्‍यम उद्योगो को बढावा देने के लिए फण्‍ड की कोई कमी नहीं है। यह बात म.प्र. शासन के लघु सूक्ष्‍म मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने रविवार को जिला चिकित्‍सालय नीमच में 3 नवीन डायलिसिस मशीन के लोकार्पण समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही।
     इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिंह राजे, एस.पी.श्री मनोज कुमार राय, मुख्‍य चिकित्‍सा डा.महेश मालवीय एवं नीमच मानव सेवा स‍मि‍ति के अध्‍यक्ष मुन्‍ना गोयल एवं स‍मि‍ति के पदाधिकारी एवं सदस्‍यगण उपस्थि‍त थे।
    मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को जन उपयोगी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नीमच में टिश्‍यु कल्‍चर का प्रोजेक्‍ट लाने का प्रयास किया जा रहा है। हर किसान के खेत की मेड पर ज्‍यादा से ज्‍यादा फलदार पौधे लगेगे तो उन्‍हें अतिरिक्‍त आमदनी होगी। उन्‍होने कहा  कि नीमच जिले के आईटी एक्‍सपर्ट दुनिया भर में फैले है उनसे सम्‍पर्क कर उनका डाटाबेस तैयार कर, उन्‍हें नीमच में उद्योग स्‍थापित करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। सेवा के साथ साथ खेती और उद्योग के क्षेत्र में भी नीमच को नम्‍बर वन बनाने का प्रयास किया जायेगा।
     श्री सखलेचा ने कहा कि नीमच में एक साल में ब्‍लड सेपरेशन की व्‍यवस्‍था प्रारंभ की जायेगी। श्री सखलेचा ने कहा कि नीमच में मेडिकल कॉलेज निर्माण के टेण्‍डर की प्रक्रिया एक माह में प्रारंभ हो जायेगी। नीमच मंदसौर के मेडिकल कालेज के लिए 30-30 करोड रूपये की राशि शासन द्वारा जारी कर दी गई है।
     सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने कहा कि नीमचवासी सेवा के कार्यो में हमेशा आगे बढकर हिस्‍सा लेते है। सहयोग करते है, नेत्रदान, देहदान जैसे सेवा प्रकल्‍पों में नीमच अग्रणी है। नीमच से निर्यात को बढावा देने के लिए एक कमेटी का गठन किया जावेगा।
      विधायक श्री दिलिप सिह परिहार ने कहा कि नीमच के जिला चिकित्‍सालय में अनेकों विकास कार्य हुए है। जिला चिकिल्‍सालय का उन्‍नयन हुआ है और विकास के कार्य निरंतर जारी है। नीमच को मेडिकल कालेज की बडी सौगात भी मि‍ली है।
उन्‍होने कहा कि नीमच मानव सेवा स‍मि‍ति द्वारा डायलिसिस मशीन की सुविधा उपलब्‍ध करवा कर पुनित कार्य किया है। मरीजों को काफी सुविधा यहां मि‍लेगी। उन्‍होने कहा कि भादवामाता में फिजियोथेरेपी सेंटर प्रारंभ होना चाहिए। इसके लिए वे भी विधायक निधि से जरूरत पडने पर चार, पांच लाख रूपये की राशि देने को तैयार है।
     मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा कि नीमच मानव सेवा ‍समिति, सेवा के कार्यो को विस्‍तार दे और नीमच के अलावा मनासा, जावद रामपुरा आदि स्‍थानों पर भी सेवा के प्रकल्‍प प्रारम्‍भ करने का प्रयास करे। वहां के लोग भी हर संभव सहयोग करेंगे।
नीमचवासियों को मि‍ली ‍पाचं डायलिसिस यूनिट की सौगात
रियायती दर पर मि‍लेगी डायलिसिस की सुविधा
कलेक्‍टर श्री जितेन्‍द्र सिंह राजे ने कहा कि नीमच के जिला चिकित्‍सालय में पहले से दो डायलिसिस यूनिट संचालित है। कोरोना संक्रमण के दौरान और डायलिसिस मशीन की आवश्‍यकता महसूस की जा रही थी, नीमच के प्रबुद्धजनों से चर्चा कर, जनसहयोग से तीन ओर डायलिसिस मशीनों की व्‍यवस्‍था की गई। नीमच में स्‍थापित यह मशीने अच्‍छी गुणवत्‍ता की नवीनतम मॉडल की है। अब चिकित्‍सालय में कुल 5 डायलिसिस यूनिट स्‍थापित हो गई है। डायलिसि‍स कक्ष में लगभग 25 लाख रूपये की जनसहयोग राशि से आरओ यूनिट स्‍थापित की गई है और अन्‍य सिविल कार्य करवाये गये है। इस डायलिसिस सुविधा का संचालन मानव सेवा समि‍ति के माध्‍यम से किया जावेगा। इससे जरूरतमंदों को रियायती दर पर डायलिसि‍स की सुविधा मि‍लेगी। और डायलिसिस की वेटिंग समाप्‍त हो जाएगी। जिलेवासियों को जिले के बाहर डायलिसिस के लिए नहीं जाना पडेगा। उन्‍हें जिला अस्‍पताल में ही यह सुविधा उपलब्‍ध हो जाएगी। भविष्‍य में भी जनसहयोग से और भी डायलिसिस यूनिट लगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्‍होने कहा कि जल्‍दी ही जनसहयोग से भादवामाता में फिजियोथेरेपी की सुविधा प्रारंभ की जावेगी। नीमच मानव सेवा समि‍ति के अध्‍यक्ष श्री मुन्‍ना गोयल ने सेवा प्रकल्‍पों की जानकारी देते हुए कहा कि दानदाताओं के सहयोग से कलेक्‍टर श्री राजे की पहल पर तीन नई डायलिसिस मशीन लगाई गई है और लगभग 25 लाख की लागत से विकास कार्य अस्‍पताल की डायलिसिस यूनिट में करवाये गये है। इससे मरीजों को स्‍थानीय स्‍तरपर बेहतर स्‍वास्‍थ सुविधाएं मि‍लेगी।
    मंत्री श्री सखलेचा ने अतिथियों के साथ फीता काटकर डायलिसिस यूनिट भवन का लोकार्पण किया और डायलिसिस कक्ष में उपलब्‍ध डायलिसिस मशीनों व अन्‍य सुविधाओं का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री पुरूषोत्‍तम गुप्‍ता ने  किया तथा अन्‍य में श्री सुनील रस्‍तौगी ने सभी का आभार माना।
    प्रारंभ में मानव सेवा समि‍ति के मुन्‍ना गोयल, ओमप्रकाश गोयल, सुनील रस्‍तौगी व अन्‍य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्‍वागत किया। मानव सेवा समि‍ति‍ की ओर से डायलिसिस मशीन के लिए आर्थिक सहयोग करने वाले अल्‍ट्राटेक सीमेंट के प्रबंधक वित्‍त एवं गंगानगर परिवार के श्री राकेश अरोरा का मंत्री श्री सखलेचा ने शाल व श्रीफल भेंट कर सम्‍मान किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post