लक्ष्मी बेकरी के कर्मचारी ने सुसाइड कर ली, परिवार का कहना आर्थिक तंगी था कारण
उज्जैन। लक्ष्मी बेकरी पर विगत 15 वर्षों से काम करने वाले युवक ने राखी की शाम फाँसी लगाकर अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। वही परिवार का कहना है, की आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी थी। जिसे नीलगंगा पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिवार के सुपर्द किया है।
परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विजय पिता जगदीश उम्र 27 वर्ष निवासी अम्बर कालोनी को सोमवार शाम को पत्नी की साड़ी को फंदा बनाकर पंखे पर लटका मिला जिसे मा ने देखा तो मा चीख पड़ी चीख सुनकर पड़ोसि पहुँचे जिसके बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने बॉडी को पंखे से उतार कर जिला अस्पताल भिजवाया यहाँ डॉक्टर ने विजय को मृत घोषित कर दिया।
पूछताछ में माँ ने जानकारी दी कि विजय ने मुझे अपने दोस्त के घर मोटरसाइकिल का पूछने भेजा और जब वापस आई तो फांसी के फंदे पर झूला पाया।
कुछ दिन पूर्व ही मृतक विजय अपनी पत्नी गंगा को राखी पर छोड़ कर आया था वह बीती शाम कह रहा था कि पत्नी को सुबह वापस लेने जाऊंगा तो मित्र के घर से बाइक का पूछ आओ। वही मृतक विजय के परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि विजय आर्थिक तंगी से परेशान था लक्ष्मी बेकरी पर 15 वर्षों से काम भी कर रहा था मगर फिर भी परिवार की जरूरतों का सही से व्यापक गुजारा नहीं हो पा रहा था जिससे तंग आकर विजय ने शराब पीना भी शुरू कर दी और इन्हीं सभी कारणों के चलते उसने सुसाइड कर ली। फिलहाल नीलगंगा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उज्जैन। लक्ष्मी बेकरी पर विगत 15 वर्षों से काम करने वाले युवक ने राखी की शाम फाँसी लगाकर अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली। वही परिवार का कहना है, की आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी थी। जिसे नीलगंगा पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिवार के सुपर्द किया है।
परिवार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विजय पिता जगदीश उम्र 27 वर्ष निवासी अम्बर कालोनी को सोमवार शाम को पत्नी की साड़ी को फंदा बनाकर पंखे पर लटका मिला जिसे मा ने देखा तो मा चीख पड़ी चीख सुनकर पड़ोसि पहुँचे जिसके बाद नीलगंगा थाना पुलिस ने बॉडी को पंखे से उतार कर जिला अस्पताल भिजवाया यहाँ डॉक्टर ने विजय को मृत घोषित कर दिया।
पूछताछ में माँ ने जानकारी दी कि विजय ने मुझे अपने दोस्त के घर मोटरसाइकिल का पूछने भेजा और जब वापस आई तो फांसी के फंदे पर झूला पाया।
कुछ दिन पूर्व ही मृतक विजय अपनी पत्नी गंगा को राखी पर छोड़ कर आया था वह बीती शाम कह रहा था कि पत्नी को सुबह वापस लेने जाऊंगा तो मित्र के घर से बाइक का पूछ आओ। वही मृतक विजय के परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि विजय आर्थिक तंगी से परेशान था लक्ष्मी बेकरी पर 15 वर्षों से काम भी कर रहा था मगर फिर भी परिवार की जरूरतों का सही से व्यापक गुजारा नहीं हो पा रहा था जिससे तंग आकर विजय ने शराब पीना भी शुरू कर दी और इन्हीं सभी कारणों के चलते उसने सुसाइड कर ली। फिलहाल नीलगंगा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
Hindi News
