सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते लोग

 सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते लोग    
                                

 उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के सख्त निर्देश है कि उज्जैन जिले में कहीं पर भी किसी भी जगह पर भीड़ एकत्रित ना हो सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश की अवहेलना बिल्कुल ना हो और उज्जैन शहर और पूरे जिले के अंदर भीड़ ना होने दी जाए साथ ही लोग अगर अपने घर से बाहर निकले तो मास्क लगाकर ही निकले और प्रशासन ने बाबा महाकाल का सवारी मार्ग भी बदला इसलिए की भीड़ ना हो और गंभीर बीमारी कोराना वायरस को फैलने से रोका जाए वर्तमान समय के अंदर नवीन सवारी मार्ग से बाबा महाकाल की सवारी निकली जिसमें प्रशासनिक अधिकारी और अधिकृत पंडे पुजारी ही मौजूद रहे और महाकाल मंदिर के आसपास और नवीन सवारी मार्ग पर वेरी कटिंग्स इस तरह से की जाती है कि मजाल है कि कोई  भक्त उज्जैन निवासी आम नागरिक बाबा महाकाल की पालकी के दर्शन कर पाए महाकाल मंदिर को जाने वाले प्रमुख रोड गलियां सब बंद कर दिए जाते हैं और सिर्फ बाबा महाकाल की सवारी में प्रशासनिक अधिकारी पंडे पुजारी और शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के परिवार के सदस्य ही नजर आते हैं और आम नागरिक भक्त तो नजर ही नहीं आते हैं वही उज्जैन जिलाधीश के निर्देश की अवहेलना महिदपुर तहसील के नारायणा धाम में जन्माष्टमी के मौके पर देखी गई नारायणा धाम भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रतीक है और जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण और सुदामा के इस मंदिर नारायणा धाम में बड़ी संख्या में दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं पूजा अर्चना करने के लिए साथ ही मेले का आनंद भी लेते हैं इस बार उज्जैन जिलाधीश के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का फोर्स और अमला तो ड्यूटी पर तैनात रहा पर अधिकारियों के सामने ही भीड़ भी होती रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही लोग बगैर मास्क लगाए हुए घूमते रहे खरीदारी भी करते रहे दुकानों पर से और पूरे नारायणा धाम मंदिर परिसर के अंदर और मंदिर के परिसर के बाहर जबरदस्त भीड़ देखी गई और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही प्रशासनिक अधिकारियों के सामने और उज्जैन जिलाधीश के निर्देश की अवहेलना भी होती रही जहां भक्त भी पहुंचे भीड़ भी हुई और खरीददारी दुकानों से करते रहे लोग झुंड बनाकर ग्राम पंचायत नारायणा के जनप्रतिनिधि पंचायत के शासकीय कर्मचारी और महिदपुर तहसील के एसडीएम तहसीलदार एसडीओपी की मौजूदगी में भीड़ होती रही जिलाधीश के निर्देश की अवहेलना होती रही

Post a Comment

Previous Post Next Post